scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

हिना का रोना-धोना शिल्पा का ज्ञान, इन 7 वजहों से बिग बॉस 11 यादगार

हिना का रोना-धोना शिल्पा का ज्ञान, इन 7 वजहों से बिग बॉस 11 यादगार
  • 1/9
बिग बॉस 11 की शुरुआत में ही इस बात की खबर हर किसी को थी कि पिछले सीजन की तरह इस बार भी घर में रोमांस, फाइट और प्लानिंग जरूर होगी. लेकिन पूरे सीजन को यादगार बनाया है घर के कई सदस्यों ने और उनके अनोखे रवैये ने.
हिना का रोना-धोना शिल्पा का ज्ञान, इन 7 वजहों से बिग बॉस 11 यादगार
  • 2/9
हिना का रोना धोना:
घर में हिना का रोना धोना सबसे ज्यादा चर्चा में रहा. हर बात पर हिना का इमोशनल होना, अपने बॉयफ्रेंड रॉकी को यादकर के पूरे घर को सिर पर उठा लेना हिना का अदाओं में शामिल था.
हिना का रोना-धोना शिल्पा का ज्ञान, इन 7 वजहों से बिग बॉस 11 यादगार
  • 3/9
शिल्पा का ज्ञान:
टीवी की दुनिया में भाभाी जी के नाम से मशहूर शो में मां के किरदार में रहने वाली शिल्पा का ज्ञान सभी घर वाले सुन चुके हैं. इंडस्ट्री में 15 साल काम करने के बाद बेशक शिल्पा सीनियर हैं. ऐसे में वो अपने काम के साथ किचन में काम करने का ज्ञान भी फ्री में पूर घर में बांटती रहती हैं.
Advertisement
हिना का रोना-धोना शिल्पा का ज्ञान, इन 7 वजहों से बिग बॉस 11 यादगार
  • 4/9
विकास का मास्टरमांइड पैतरा:
टीवी प्रोड्यूसर विकास को घर में सभी मास्टरमाइंड कहते हैं. देखने में वो दूसरे घरवालों की तुलना में काफी शांत हैं लेकिन उनका दिमाग हमेशा जीत को फोकस करते हुए चलता रहता है. विकास गेम को बेहतरीन ढ़ग से खेल रहे हैं यह फैंस ने भी मान लिया है.
हिना का रोना-धोना शिल्पा का ज्ञान, इन 7 वजहों से बिग बॉस 11 यादगार
  • 5/9
अर्शी नॉटी मोमेंट:
आवाम को अपना सबकुछ मानने वाली अर्शी ने पूरे सीजन में हितेन को बहुत परेशान किया है. कभी तो वो हितेन को प्यार भरे अंदाज में छेड़ती दिखाई दी तो वहीं शिल्पा और हिना से मस्ती भरे अंदाज में लड़ती हुई नजर आईं.
हिना का रोना-धोना शिल्पा का ज्ञान, इन 7 वजहों से बिग बॉस 11 यादगार
  • 6/9
पुनीश बंदगी का रोमांस
घर में रोमांस का असली तड़का बंदगी और पुनीश ने लगाकर शो का माहौल ही बदल दिया.  इन दोनों के बोल्ड रोमांस पर घर में मौजूद सदस्यों ने आब्जेकशन किया. मगर प्यार किया तो डरना क्या... दोनों का रोमांस शो के अंदर चलता ही रहा.
हिना का रोना-धोना शिल्पा का ज्ञान, इन 7 वजहों से बिग बॉस 11 यादगार
  • 7/9
आकाश का रैप:
बैंग बैंग के रैप ने सलमान खान के साथ घर में मौजूद सदस्यों को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. वहीं इस गाने को घर में आई कई गेस्ट ने एंजॉय भी किया.

हिना का रोना-धोना शिल्पा का ज्ञान, इन 7 वजहों से बिग बॉस 11 यादगार
  • 8/9
क्रेजी फाइट:
घर में लड़ाई की बात हो तो हितेन को छोड़कर किसी भी सदस्य ने शांति नहीं बनाई. मौका आने पर टास्क से लेकर खाने की टेबल तक कोल्ड फाइट से लेकर हाथापाई भी जमकर हुई. इस चक्कर में प्रियांक को घर से निकाला भी गया.
हिना का रोना-धोना शिल्पा का ज्ञान, इन 7 वजहों से बिग बॉस 11 यादगार
  • 9/9
सलमान का दबंग अंदाज
अब बात हो सलमान खान की तो फिर सबका चुप हो जाना बनता है. शो के एंकर ने अपने दबंग अंदाज में सभी कंटेस्टेंट की अकड़ को सीधा करने के साथ सही सदस्य का पूरा साथ भी दिया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement