scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

इस मकसद से बिग बॉस के घर जाना चाहती हैं एक और भाबी जी

इस मकसद से बिग बॉस के घर जाना चाहती हैं एक और भाबी जी
  • 1/7
'भाबी जी घर पर है' शो से अंगूरी भाभी के नाम से मशहूर हुईं एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे इन दिनों बिग बॉस के घर पर बहुत पॉपलर हो गईं हैं. उन्हें विजेता के तौर पर सबसे मजबूत दावेदार बताया जा रहा है.
इस मकसद से बिग बॉस के घर जाना चाहती हैं एक और भाबी जी
  • 2/7
दो साल पहले उन्हें अनबन के चलते 'भाबी जी..' से बाहर जाने का रास्ता दिखा दिया गया था. विवाद के बाद उन्होंने 'बिग बॉस' से वापसी की.  उन्हें की देखा-सीखी अब नई अंगूरी भाभी यानि शुभांगी अत्रे भी रिएलिटी शो में हिस्सा लेना चाहती हैं.
इस मकसद से बिग बॉस के घर जाना चाहती हैं एक और भाबी जी
  • 3/7
इन दिनों टेलीविजन के पॉपुलर शो 'भाबी जी घर पर हैं' में नजर आ रहीं शुभांगी अत्रे ने कहा कि वह रिएलिटी शो करना चाहती हैं.
Advertisement
इस मकसद से बिग बॉस के घर जाना चाहती हैं एक और भाबी जी
  • 4/7
शुभांगी के मुताबिक, 'मैं रिएलिटी शो का हिस्सा बनने के लिए तैयार हूं. भविष्य में 'बिग बॉस' जैसे शो का हिस्सा बनना मजेदार होगा. यहां तक की 'खतरों के खिलाड़ी' या 'झलक दिखलाजा' भी दिलचस्प हैं. प्रशंसकों के सामने अपने असली रूप में आने में खुशी होगी.'
इस मकसद से बिग बॉस के घर जाना चाहती हैं एक और भाबी जी
  • 5/7

शुभांगी ने पिछले दिनों बताया था कि वो विकास गुप्ता को शो जीतते हुए देखना चाहती हैं.
इस मकसद से बिग बॉस के घर जाना चाहती हैं एक और भाबी जी
  • 6/7

इस मकसद से बिग बॉस के घर जाना चाहती हैं एक और भाबी जी
  • 7/7
कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें आई थीं कि शुभांगी यह शो छोड़ने वाली हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बता दें, 'भाबी जी घर पर हैं' का प्रसारण टेलीविजन चैनल एंडटीवी पर होता है.
Advertisement
Advertisement