scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

तीखे सवालों से घिरे विकास, बिग बॉस में आने की बताई ये वजह

तीखे सवालों से घिरे विकास, बिग बॉस में आने की बताई ये वजह
  • 1/8
बिग बॉस में फिनाले के बेहद करीब पहुंच चुके टॉप-5 कंटेस्टेंट को अब रोजाना मुश्किल कसौटियों से गुजरना होगा. सोमवार को प्रसारित होने वाले एपिसोड में कंटेस्टेंट को मीडिया के तीखे सवालों का सामना करना पड़ेगा. जिसमें घरवाले दुनिया के सामने अपना पक्ष रखेंगे. मीडिया स्क्वॉड के तीखे सवालों से मास्टरमाइंड विकास गुप्ता भी नहीं बच पाए.
तीखे सवालों से घिरे विकास, बिग बॉस में आने की बताई ये वजह
  • 2/8

विकास ने अपने बिग बॉस में आने पर बेबाकी से जवाब दिया. उन्होंने कहा, मैं हमेशा से ही पर्दे के पीछे रहा हूं. बाकियों को टास्क करते हुए देखा है. कभी हम लोग खबरों में आने का कारण नहीं बने हैं.
तीखे सवालों से घिरे विकास, बिग बॉस में आने की बताई ये वजह
  • 3/8
उन्होंने आगे कहा, मैं जिंदगी में कुछ एक्सपेरिमेंट करना चाहता था. इसलिए मैंने बिग बॉस में हिस्सा लिया है.

Advertisement
तीखे सवालों से घिरे विकास, बिग बॉस में आने की बताई ये वजह
  • 4/8

मीडिया प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सभी घरवाले शिल्पा पर निशाना साधते दिखे. शिल्पा ने खुद के महान बनने वाले सवाल पर कहा कि मैं लोगों के लिए अच्छा करती हूं तो मुझे लगता है कि कभी तो वापस मिलेगा. इसी जवाब पर बाकी घरवाले शिल्पा को घेर लेते हैं.
तीखे सवालों से घिरे विकास, बिग बॉस में आने की बताई ये वजह
  • 5/8
विकास कहते हैं कि ऐसा कुछ नहीं हैं, ये सिर्फ दिखावा करती हैं. इस पर हिना भी शिल्पा को आड़े हाथ लेती हैं. आकाश भी कहते हैं कि यहां पर सभी हर काम करने आए हैं, आप एक चीज करके दिल नहीं जीत सकते. सभी की आलोचना का शिकार होने के बाद शिल्पा शिंदे रोते हुए नजर आईं. तभी पुनीश शर्मा उनके सपोर्ट में खड़े हुए.
तीखे सवालों से घिरे विकास, बिग बॉस में आने की बताई ये वजह
  • 6/8
गौरतलब है कि बिग बॉस के फिनाले का काउंटडाउन अब शुरू हो गया है. फैंस अपने चहेते कंटेस्टेंट को जिताने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. हर किसी को लगता है कि शिल्पा शिंदे बिग बॉस विनर बनेंगी. हिना सेंकड नंबर पर और विकास गुप्ता तीसरे फाइलिस्ट होंगे. लेकिन यह बाजी अब पलटती हुई नजर आ रही है.
तीखे सवालों से घिरे विकास, बिग बॉस में आने की बताई ये वजह
  • 7/8

टीवी प्रोड्यूसर विकास गुप्ता को बिग बॉस विनर बनवाने के लिए टीवी सेलेब्स और फैंस ने कमर कस ली है. वे चाहते हैं कि गुचीपू ही शो के विजेता बने. अब तक सोशल मीडिया पर सिर्फ शिल्पा शिंदे और हिना खान ही ट्रेंड कर रहा था. लेकिन अब इस दौड़ में विकास गुप्ता भी शामिल हो गए हैं.
तीखे सवालों से घिरे विकास, बिग बॉस में आने की बताई ये वजह
  • 8/8
इंटरनेट पर #VikasDeservesTheWin ट्रेंड कर रहा है. गेम के मास्टरमाइंड विकास गुप्ता को टीवी इंडस्ट्री से सुयश राय, प्रिंस नरूला, काम्या पंजाबी, हितेन तेजवानी, कृतिका कामरा, प्रियांक शर्मा, मनवीर गुर्जर, अनीका हसनंदानी का जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है.
Advertisement
Advertisement