scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

क्या विकास को जिताने बिग बॉस में पहुंचीं अर्शी, एंट्री से पहले कहा ये

क्या विकास को जिताने बिग बॉस में पहुंचीं अर्शी, एंट्री से पहले कहा ये
  • 1/7
अवाम की फेवरेट अर्शी खान ने एक बार फिर बिग बॉस के घर में एंट्री मार ली है. फैंस को अब दोबारा शो में अर्शी का एंटरटेनमेंट फैक्टर देखने को मिलेगा. वैसे फिनाले वीक में अर्शी की एंट्री पर सवाल उठना लाजमी है. क्योंकि अर्शी के घर में आने से सबसे ज्यादा फायदा विकास गुप्ता को ही होना है. तो क्या मास्टरमाइंड विकास गुप्ता को बचाने के लिए अर्शी को घर में भेजा गया है? इस बात का कुछ अंदाजा बिग बॉस में एंट्री करने से पहले अर्शी खान के इंटरव्यू से लगता है. जानते हैं क्या कहा अवाम की फेवरेट अर्शी ने....

क्या विकास को जिताने बिग बॉस में पहुंचीं अर्शी, एंट्री से पहले कहा ये
  • 2/7

अर्शी खान ने कहा, बिग बॉस एक रियलिटी शो है. मैं यहां गेम खेलने और जीतने आई हूं, बाकी कंटेस्टेंट से बेहतर खेलने आई हूं.
क्या विकास को जिताने बिग बॉस में पहुंचीं अर्शी, एंट्री से पहले कहा ये
  • 3/7

हम सभी के अपने स्ट्रॉन्ग और कमजोर पहलू हैं. विकास गुप्ता दिमाग से गेम खेल रहे हैं. वह बिग बॉस के खेल को बेहतर तरीके से समझ रहे हैं. हिना खान, शिल्पा शिंदे के पास सालों का एक्सपीरियंस है. टीवी शो कर उन्होंने काफी फैन फॉलोइंग कमाई है.
Advertisement
क्या विकास को जिताने बिग बॉस में पहुंचीं अर्शी, एंट्री से पहले कहा ये
  • 4/7

मैंने घर में बतौर कॉमनर एंट्री की थी. हिना खान, शिल्पा शिंदे के साथ कॉम्पिटिशन खेला. यह एक टिपिकल अर्शी खान है. लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि मेरी उनसे जाति दुश्मनी है. मैं उन्हें बहुत प्यार करती हूं और अच्छे दोस्तों में उनकी गिनती करती हूं.

क्या विकास को जिताने बिग बॉस में पहुंचीं अर्शी, एंट्री से पहले कहा ये
  • 5/7
अर्शी कहती हैं कि हर गेंदबाज सामने खड़े बल्लेबाज को आउट करना चाहता है. चाहे वह फील्ड के बाहर उसका अच्छा दोस्त ही क्यों ना हो. लेकिन पर्सनली दोनों के बीच कुछ विवाद नहीं होता.

क्या विकास को जिताने बिग बॉस में पहुंचीं अर्शी, एंट्री से पहले कहा ये
  • 6/7

वह कहती हैं कि अर्शी को सभी कंटेस्टेंट को अलग करना होगा. गेम के हाई प्वॉइंट पर आकर सभी को बिखेरना होगा. मैं सलमान खान, कलर्स, एंडमोल और राज नायक का शुक्रिया करना चाहूंगी कि उन्होंने मुझ पर भरोसा दिखाया.
क्या विकास को जिताने बिग बॉस में पहुंचीं अर्शी, एंट्री से पहले कहा ये
  • 7/7

बहुत लोगों का मानना है कि शिल्पा शो की विजेता होंगी, हिना सेकंड नंबर पर होंगी और विकास गुप्ता तीसरे रनर-अप बनेंगे. इस फिक्सड जीत को अर्शी खान कैसे बदलती है यह देखना मजेदार होगा. अर्शी पहले भी कह चुकी है कि वो अपने खास दोस्त विकास को जीतते हुए देखना चाहती हैं.
Advertisement
Advertisement