अर्शी खान ने बिग बॉस 11 के घर में एक बार फिर एंट्री मार ली है. उन्होंने रश्क-ए-कमर पर डांस करते हुए घर में शानदार एंट्री मारी.
घर में अकेले पड़ गए विकास को अर्शी से आने से सबसे ज्यादा खुशी मिली.
कहा जा रहा है कि अर्शी के जाने के बाद शो की टीआरपी घट गई थी. शायद इसी वजह से उन्हें वापस बुलाया गया है.
खबरें तो यह भी हैं कि पब्लिक डिमांड और सलमान खान के कहने पर उन्हें शो में वापस बुलाया गया है.
अर्शी शो में विकास की सपोर्टर रही हैं. घर से बाहर आने के बाद उन्होंने कहा था कि विकास को यह शो जीतना चाहिए क्योंकि घर में सिर्फ वो ही गेम खेल रहे हैं.
उनके आने से एंटरटेंमेंट लेवल जरूर बढ़ जाएगा और आवाम एक बार फिर अपनी पंसदीदा अर्शी को घर में देख पाएगी.