हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी हमेशा गानों से फैन्स को अमेज करती रहती हैं. कोई भी गाना हो नाचती-ठुमकती सपना हर किसी को अपने मूव्स से थिरकने पर मजबूर कर ही देती हैं. इन दिनों सपना का एक के बाद एक अमूमन हर गाना ही हिट हो रहा है. हरियाणा के पापी और सोने की तगड़ी के बाद अब सपना का एक और गाना नया गाना रिलीज हो गया है. ये गाना भी बाकियों की तरह ही तड़कता भड़कता गाना है, लेकिन हमेशा बेबाक रहने वाली सपना इस गाने में डरती सी दिखाई दे रही हैं.
भूतों संग नाची सपना
इस गाने में तो सपना चौधरी ने बवाल ही मचा दिया है. हरियाणा की डांसिंग क्वीन भूतों से डरती दिखाई दे रही हैं, मानों बुरा हाल हो गया है. हां जी, सपना का नया गाना 'चाक्की नीचे भूत पिया' रिलीज हो गया है और इस गाने में सिर्फ डांस का ही नहीं भूतों का भी तड़का लगा है. ये गाना सपना के बाकि गानों से बिल्कुल अलग है. इस सॉन्ग में सपना भूतों से कभी डरती तो कभी उनके साथ नाचती-गाती तो कभी हंसी-ठिठोली करती दिख रही हैं. सपना ने भी अपने इंस्टाग्राम पर इस गाने का टीजर शेयर किया है.
चाक्की नीचे भूत पिया गाना इतना मजेदार है कि नाचने के साथ साथ आप हंसना भी भूल नहीं पाएंगे. हर बार की तरह जबरदस्त बीट्स और म्यूजिक के साथ सपना ने फिर से अपने फैन्स का भरपूर मनोरंजन किया है. ये गाने रिलीज होने के 11 घंटों के अंदर ही एक मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार करने वाला है. इस गाने को 52 गज का दामन फेम रेणुका पनवार ने गाया है. सोनोटेक म्यूजिक के यू-ट्यूब पेज पर इस गाने को रिलीज किया गया है. चाक्की नीचे भूत गाने का म्यूजिक अमन जाजी ने दिया है तो वहीं इस गाने तो राकेश माजरेया ने लिखा है.
ठेठ देसी अंदाज छोड़ सपना चौधरी ने दिखाया स्वैग, बोलीं- मेरे जैसा कोई नहीं...
सपना के इस गाने पर फैन्स जमकर नाच रहे हैं और अपना प्यार लुटा रहे हैं. तो देर किस बात की है, अगर आपने भी अभी तक ये गाना नहीं सुना है, तो जाइये और देखिए और हमें भी कमेंट कर बताइए आपको ये गाना कैसे लगा?