scorecardresearch
 

कभी एडल्ट इंडस्ट्री का स्टार रहा ये एक्टर, HIV होने के बाद छोड़ा काम, अब जानें है कहां?

एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में करियर खत्म होने के बाद पोर्न स्टार क्या करते हैं? ये सवाल आपके जहन में भी आता होगा. इसका जवाब मिलता है 2012 में आई फिल्ममेकर Bryce Wagoner की फिल्म After Porn Ends में. फिल्म में सामने आई ऐसी कुछ कहानियों के बारे में जानते हैं.

Advertisement
X
Johnnie Keyes-Ginger Lynn 
Johnnie Keyes-Ginger Lynn 
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पोर्न इंडस्ट्री छोड़ने के बाद क्या करते हैं सितारे?
  • फिल्म After Porn Ends में अहम खुलासे

एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में करियर खत्म होने के बाद पोर्न स्टार क्या करते हैं? ये सवाल आपके जहन में भी आता होगा. इसका जवाब मिलता है 2012 में आई फिल्ममेकर Bryce Wagoner की फिल्म After Porn Ends में.  इसके दो सीक्वल हैं. ये फिल्म एडल्ट इंडस्ट्री छोड़ने वालों से जुड़ी ट्रैजिडी और सफलताओं को बताती है. किसी को एडल्ट इंडस्ट्री से जुड़ने का कोई पछतावा नहीं है. बाकी ऐसे हैं जिनके लिए एडल्ट इंडस्ट्री में करियर बड़ी निराशा साबित हुआ. फिल्म में सामने आई ऐसी कुछ कहानियों के बारे में जानते हैं.

Johnnie Keyes 
जॉनी पहले ब्लैक पोर्न स्टार थे. गरीबी झेल चुके जॉनी सेना में भर्ती हुए और फिर चैंपियन बॉक्सर बने. इसके बाद उन्होंने ड्रामा की डिग्री ली और म्यूजिकल्स में स्टार बने. 1972 की आइकॉनिक एडल्ट फिल्म Behind the Green Door में उन्हें कास्ट होने का मौका मिला. अब जॉनी एक जाने माने जैज सिंगर हैं.  वे Seattle में अपने बेटे संग बास्केटबॉल कैम्प चलाते हैं.

Johnnie Keyes 

Chasey Lain 
Chasey ने बतौर डांसर करियर शुरू किया फिर XXX मूवीज की हाईएस्ट पेड परफॉर्मर में शामिल हुईं. एडल्ट बिजनेस के बदलते इकॉनोमिक्स और स्ट्रक्चर के कारण उन्होंने एस्कॉर्ट सर्विस शुरू की. अब Chasey Lain स्कूल जाकर फिर से अपनी  जिंदगी को शुरू कर जी रही हैं.  

Chasey Lain 

बॉक्स ऑफिस पर फीके पड़े अक्षय कुमार, बैक टू बैक दो फ्लॉप...खतरे में खिलाड़ी कुमार का स्टारडम?

Advertisement


Georgina Spelvin 
ब्रॉडवे डांसर और एक्ट्रेस Georgina Spelvin ने काम ना मिलने के बाद एडल्ट इंडस्ट्री जॉइन की. वे फिल्म The Devil in Miss Jones  में काम करने के बाद ऑल टाइम सक्सेसफुल स्टार में शामिल हो गईं. बाद में उन्होंने ऑफिस जॉब ली और पेंशन पर रिटायर हुईं.

Georgina Spelvin 

Ginger Lynn 
Ginger Lynn  के गर्ल नेक्सट डोर ने उन्हें 80s और 90s की XXX फिल्मों का चेहरा बताया. बिकिनी कॉन्टेस्ट से करियर शुरू करने वाली Ginger Lynn ने एडल्ट इंडस्ट्री में राज किया. वे हाईएस्ट पेड स्टार्स में शामिल रहीं. Ginger Lynn ने एक्टिंग क्लासेज ली फिर विंग कमांडर, अमेरिकन पाई, द डेविल रिजेक्ट्स, 31 में काम किया. 

Ginger Lynn 

Lisa Ann 
पेंसिल्वेनिया में बतौर स्ट्रिपर अपने करियर की शुरुआत करने के बाद Lisa Ann ने पोर्न करना शुरू किया. ऐसा उन्होंने अपने डांसिंग करियर बनाने के लिए किया. वे 15 सालों तक जानी मानी परफॉर्मर रहीं.  इसके बाद Lisa Ann को वाइस प्रेजिडेंट कैंडिटेट Sarah Palin की पैरोडी में काम करने का मौका मिला. जिसने उन्हें पोर्न इंडस्ट्री में स्टारडम दिलाया. वे Sirius XM पर अपना फैंटेसी स्पोर्ट्स रेडियो शो चलाती हैं.

Lisa Ann 

Janine Lindemulder 
कभी सॉफ्ट बॉल स्टार रही Janine ने मॉडलिंग एड के जरिए एडल्ट इंडस्ट्री में कदम रखा. पोर्न करियर की वजह से उन्हें एग्जोटिक डांसर के रूप में जबरदस्त सक्सेस मिली. शादी के लिए Janine ने रिटायरमेंट लिया. उनकी एक बेटी है. बेटी  की कस्टडी बैटल के बाद Janine सलाखों के पीछे गई, उनपर टैक्स ना भरने का आरोप था. जेल से निकलने के बाद वे अपनी लाइफ को ट्रैक पर लाने के लिए Oregon Coast चली गईं.

Advertisement
Janine Lindemulder 

महिमा चौधरी को हुआ ब्रेस्ट कैंसर, देखकर पहचानना मुश्किल, सुनाई दर्दभरी कहानी

Brittany Andrews 
ब्रिटनी ने अपने बिजनेस इंटरेस्ट को पूरा करने के लिए पोर्न किया. ब्रिटनी ने अपने खुद के वीडियोज बनाए और डिस्ट्रीब्यूट  किए. प्लेबॉय मैगजीन के लिए भी उन्होंने पोज किया. वे डीजे भी हैं और अपना डीजे दुनियाभर में चलाती  हैं. 

Brittany Andrews 

Darren James 
जेम्स ने पोर्न इंडस्ट्री में ट्राई किया और prolific परफॉर्मर बने. फिर ब्राजील में बड़ा कॉन्ट्रैक्ट लेने के बाद वे HIV संक्रमित हो गए. अब वे पब्लिक स्पीकर हैं और HIV से जूझ रहे लोगों के हिमायती हैं.

Darren James 


 

 

Advertisement
Advertisement