scorecardresearch
 

पुष्पा में Allu Arjun से पहले धनुष की एक्ट्रेस ने किया था फेमस हैंड मूव, क्या आपने देखा?

अल्लू अर्जुन के इस हैंड जेस्चर को फैंस के साथ-साथ क्रिकेटर रविंद्र जडेजा और डेविड वार्नर तक ने कॉपी किया. इतना ही नहीं फैंस ने इसे एक ट्रेंड ही बना लिया था. लेकिन क्या आपको पता है कि अल्लू अर्जुन से पहले धनुष की हीरोइन रहीं साई पल्लवी ने इस हैंड जेस्चर को किया था?

Advertisement
X
अल्लू अर्जुन, साई पल्लवी
अल्लू अर्जुन, साई पल्लवी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अल्लू अर्जुन की पुष्पा हुई सुपरहिट
  • फेमस हुआ अल्लू का हैंड जेस्चर
  • अल्लू से पहले इस एक्ट्रेस ने किया था मूव

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' के चर्चे आज तक हो रहे हैं. फिल्म 'पुष्पा' में अल्लू अर्जुन की एक्टिंग और स्टोरी को खूब सराहा गया था. साथ ही एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ उनकी केमिस्ट्री के भी दर्शक कायल हुए. हालांकि एक चीज जो हमेशा के लिए सभी के दिमाग में बस गई है, वो है अल्लू अर्जुन का हैंड जेस्चर. जिस तरह वह अपने हाथ को अपनी ठोढ़ी की नीचे लगते हैं और रौब दिखाते हैं, वह काफी पावरफुल था.

अल्लू अर्जुन का हैंड जेस्चर हुआ फेमस

अल्लू अर्जुन के इस हैंड जेस्चर को फैंस के साथ-साथ क्रिकेटर रविंद्र जडेजा और डेविड वार्नर तक ने कॉपी किया. इतना ही नहीं फैंस ने इसे एक ट्रेंड ही बना लिया था. लेकिन क्या आपको पता है कि अल्लू अर्जुन से पहले धनुष की हीरोइन रहीं साई पल्लवी ने इस हैंड जेस्चर को किया था?

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Pushpa (@pushpamovie)

इन बड़े-बड़े सितारों ने ठुकराई पुष्पा, तोड़ रही कमाई के सारे रिकॉर्ड

अल्लू अर्जुन का पुष्पा में स्टाइल बेहद कूल था. वैसे इससे पहले भी अल्लू अर्जुन कई कूल रोल्स में नजर आए हैं. अल्लू अर्जुन ने एक इंटरव्यू में एक हैंड जेस्चर के बारे में खुलासा करते हुए बताया था कि उन्होंने एक गाने के सीन के लिए इसे खासतौर पर किया था. यह फिल्म के डायरेक्टर को पसंद आया और उन्होंने इसे पुष्पा की पहचान बना दिया. बाद में यह स्टाइल पॉपुलर भी हो गया.

Advertisement

साई पल्लवी ने किया था पहले 

लेकिन डायरेक्टर सुकुमार ने शायद इस बात पर ध्यान नहीं दिया कि एक्ट्रेस साई पल्लवी पहले ही इस हैंड जेस्चर को कर चुकी हैं. साई पल्लवी ने फिल्म 'राउडी बेबी' गाने में यह किया था. इस गाने में साई पल्लवी, सुपरस्टार धनुष के साथ नजर आई थी. यह गाना फिल्म 'मारी 2' में था और काफी फेमस हुआ था. भले ही आपने इस फिल्म को ना देखा हो लेकिन आपने यह गाना जरूर सुना होगा. गाने में धनुष और साई पल्लवी के डांस मूव्स के भी खूब चर्चे हुए थे.

David Warner की बेटियों पर चढ़ा 'Pushpa' का फीवर, 'सामी सामी' पर किया डांस, क्यूटनेस पर Allu Arjun भी हुए फिदा

अब किसने इस हैंड जेस्चर को बेहतर किया ये फैसला हम आप पर ही छोड़ देते हैं. फिल्म 'पुष्पा: द राइज' के बारे में बात करें तो इसे हिंदी, मलयालम, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया गया है. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर भी देख सकते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement