scorecardresearch
 

David Warner की बेटियों पर चढ़ा 'Pushpa' का फीवर, 'सामी सामी' पर किया डांस, क्यूटनेस पर Allu Arjun भी हुए फिदा

डेविड वॉर्नर की तीनों एंजेल्स सामी सामी सॉन्ग पर फुल परफेक्शन के साथ गाने के स्टेप्स को फॉलो कर रही हैं. पिंक स्विमसूट में क्रिकेटर की सबसे छोटी बेटी की क्यूटनेस तो किसी के भी चेहरे पर मुस्कान ला सकती है.

Advertisement
X
डेविड वॉर्नर की बेटियां और पुष्पा का पोस्टर
डेविड वॉर्नर की बेटियां और पुष्पा का पोस्टर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डेविड वॉर्नर की बेटियों के डांस से इंप्रेस हुए फैंस
  • पुष्पा के सामी-सामी सॉन्ग पर डेविड वॉर्नर की बेटियों का डांस

'वाह! मजा आ गया...'  आप भी अगर ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर डेविड वॉर्नर की बेटियों का ये एडोरेबल वीडियो देखेंगे, तो यकीनन आप भी Awww...कहने से खुद को रोक नहीं पाएंगे. डेविड वॉर्नर के बाद अब उनकी लिटिल एंजेल्स पर भी पुष्पा के ट्रेंडिंग गानों का खुमार चढ़ गया है. यह कहना गलत नहीं होगा कि अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' के गानों ने सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी तहलका मचाया हुआ है.

इंटरनेट पर छाया डेविड वॉर्नर की बेटियों का डांस

इंस्टाग्राम पर पुष्पा के गानों पर रील्स वीडियो खूब ट्रेंड हो रहे हैं. कोई सॉन्ग या डायलॉग सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो और उसे डेविड वॉर्नर अपने अंदाज में रीक्रिएट ना करें ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. लेकिन इस बार डेविड वॉर्नर की क्यूट लिटिल बेटियां अपने पापा पर भारी पड़ती हुई नजर आ रही हैं. जी हां, डेविड वॉर्नर की नन्ही प्रिंसेस ने स्विमसूट पहनकर पुष्पा के गाने 'सामी सामी' पर इतने क्यूट अंदाज में डांस किया है कि देखने वाला बस देखता ही रह जाए. 


शादी के लिए छोड़ी Salman Khan की 'भारत', बच्चे की खातिर 'जी ले जरा'! इन फिल्मों को भी ठुकरा चुकी हैं Priyanka Chopra

  
Yuvraj Singh-Hazel Keech बने बेबी ब्वॉय के पैरेंट्स, एक्ट्रेस ने लिया था सोशल मीडिया से दूर रहने का फैसला 

Advertisement

डेविड वॉर्नर की तीनों एंजेल्स सामी सामी सॉन्ग पर फुल परफेक्शन के साथ गाने के स्टेप्स को फॉलो कर रही हैं. पिंक स्विमसूट में क्रिकेटर की सबसे छोटी बेटी की क्यूटनेस तो किसी के भी चेहरे पर मुस्कान ला सकती है. फैंस तो उस वक्त ही बच्चियों के क्यूट अंदाज पर दिल हार बैठे जब वो इतनी मासूमियत के साथ अल्लू अर्जुन का चिन वाला स्टेप करती हैं. वाह इस वीडियो ने तो सचमें लाखों फैंस का दिन बना दिया. बेटियों के डांसिंग वीडियो को खुद डेविड वॉर्नर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- मम्मी-पापा से पहले बच्चियां सामी-सामी सॉन्ग ट्राई करना चाहती थीं. 

बच्चियों की क्यूटनेस पर आया अल्लू अर्जुन का दिल
अल्लू अर्जुन भी डेविड वॉर्नर की बेटियों के इस एडोरोबेल वीडियो की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में- Sooo cuteee  लिखकर अपना रिएक्शन दिया है. साथ में कई सारी हार्ट इमोजी भी बनाई हैं.

 

फैंस भी बच्चियों की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. कोई बच्चियों को मिनी वॉर्नर बता रहा है, तो कोई ऑसम कहकर अपने इमोशंस बयां कर रहा है. हमें तो यह वीडियो देखकर खूब मजा आया, आप भी बताइए आपने कितना एन्जॉय किया.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement