scorecardresearch
 

Bhojpuri song: अंकुश राजा की जोड़ी का कमाल, 3 दिन में वीडियो को मिले 50 लाख व्यूज

Bhojpuri song: गाने के वीडियो में भाई-बहन के प्यार भरे रिश्ते को फिल्माया गया है. इस गाने को अंकुश राजा (Ankush Raja), प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) और दीपा भारती (Deepa Bharti) ने मिलकर गाया है. 

Advertisement
X
Ankush Raja bhojpuri video
Ankush Raja bhojpuri video

अंकुश राजा की जोड़ी एक बार फिर अपने नए गाने से सोशल मीडिया पर छा गई है. यह भोजपुरी गाना बेहद मार्मिक है और रक्षाबंधन पर आधारित है. भाई-बहन के अटूट रिश्ते पर बने इस भोजपुरी गाने (Bhojpuri song) को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. 

इस भोजपुरी गाने को तीन दिन में 53 लाख लोग देख चुके हैं. गाने के वीडियो में भाई-बहन के प्यार भरे रिश्ते को फिल्माया गया है. इस गाने को अंकुश राजा (Ankush Raja), प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) और दीपा भारती (Deepa Bharti) ने मिलकर गाया है. 

गाने के बोल बोस रामपुरी ने लिखे हैं और इसका संगीत छोटू रावत ने तैयार किया है. गाने को अंकुश राजा के ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस भोजपुरी गाने को लोग खूब देख रहे हैं. यह भोजपुरी गीत अन्य गीतों से काफी अलग है. 

अंकुश राजा की जोड़ी भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में कुछ अलग करने के लिए जानी जाती है. इस गाने से उन्होंने इस बात को भी साबित किया है. दोनों भाईयों की जोड़ी ने सैकड़ों हिट गाने दिए हैं. अब उनका ये नया गाना भी वायरल हो गया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement