
Bhojpuri Queen Namrata Malla Pictures: भोजपुरी इंडस्ट्री की फैशनेबल एक्ट्रेसेस में एक नम्रता मल्ला को अब किसी परिचय की जरूरत नहीं है. नम्रता मल्ला हर दिन अपनी वीडियोज और फोटोज से इंटरनेट पर गर्दा उड़ाती दिखती हैं. एक्ट्रेस जितनी ज्यादा स्टाइलिश हैं, उतना ही धमाकेदार डांस भी करती हैं. चलो ये सारी बातें आगे भी होती रहेंगी. पहले आपको नम्रता मल्ला की नई सुपर कातिलाना पिक्चर्स दिखा देते हैं.
नम्रता मल्ला की नई फोटोज
खेसारी लाल की एक्ट्रेस हर दिन अपने स्टाइल से फैशन का लेवल हाई करती जा रही हैं. लेटेस्ट फोटोज में वो क्रॉप टॉप और शॉर्ट्स में काफी किलर पोज दे रही हैं. क्रॉप टॉप और शॉर्ट्स पर नम्रता मल्ला ने ग्लॉसी मेकअप किया हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने लुक कंप्लीट करने के लिये सिल्की बालों को खुला रखा है. फोटोज शेयर करते हुए नम्रता लिखती हैं, सिर्फ Exit मत करो, जियो भी.

कहां है मेड इन इंडिया गाने वाली Alisha Chinai, क्यों नहीं गाती अब गाने?
वाह... वाह... ऐसी बातों की उम्मीद सिर्फ नम्रता मल्ला से की जा सकती है. एक्ट्रेस में दिल जीतने का हुनर कूट-कूट कर भरा हुआ है. अब नम्रता मल्ला ने फोटोज पोस्ट की थीं. ऐसे में भला उनके फैंस तारीफ कैसे ना करते. फोटोज देखने के बाद कोई उन्हें खूबसूरत, तो कोई गॉर्जियस और पता नहीं क्या-क्या कह रहा है. वैसे नम्रता आप इतने सारे कमेंट्स देखती भी हैं या नहीं?

Shark Tank India के जजेज की पार्टी से गायब Ashneer Grover, दोस्तों से हैं नाराज?

गौहर खान के गाने पर किया डांस
ये बात जगजाहिर हो चुकी है कि नम्रता मल्ला स्टाइल के साथ-साथ फिटनेस और डांस पर काफी फोकस करती हैं. नम्रता मल्ला हमेशा ही अपने डांस मूव्स से लोगों को इंप्रेस कर डालती हैं. हाल ही में उन्होंने गौहर खान (Gauahar Khan) के सुपरहिट सॉन्ग पर झल्ला वल्लाह पर अपने धमाकेदार डांस किया था. लहंगा चोली पहनकर नम्रता ऐसे थिरकीं कि हर कोई डांस करने पर मजबूर हो गया.