scorecardresearch
 

Haryanvi Song: खासा आला चहर के इस गाने पर एक करोड़ के पार व्यूज, वीडियो देख याद आ जाएंगे कॉलेज के दिन

Haryanvi Songs: हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री के फेमस सिंगर खासा आला चहर (Khasa Aala Chahar) का नया गाना हॉस्टल लाइफ रिलीज होने का बाद से ही काफी वायरल हो रहा है. इस गाने पर एक करोड़ से अधिक व्यूज आ चुके हैं.

Advertisement
X
New Haryanvi Song Hostel Life
New Haryanvi Song Hostel Life

हरियाणवी म्यूजिक (Haryanvi Music) ने लोगों को अपना दीवाना बनाया हुआ है. लोग इन्हें सुनना खूब पसंद करते हैं. अधिकतर हरियाणवी गानों को लोगों की जिंदगी से जोड़कर बनाया जाता है, इस वजह से लोग इन गानों से खुद को ज्यादा कनैक्ट कर पाते हैं. हरियाण को लोकप्रिय सिंगर खासा आला चहर (Khasa Aala Chahar)  का नया गाना हॉस्टल लाइफ रिलीज हुआ है.

इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. ये गाना कॉलेज लाइफ के इरद-गिरद है. कॉलज में दोस्तों के साथ बिताए गए सुनहरे लम्हों को दिखाया गया है. लोग इस गाने को इतना पसंद कर रहे हैं कि इस पर एक करोड़ के पार व्यूज पहुंच गए हैं.

गाने पर सोशल मीडिया पर अब तक 10,771,188 व्यूज हो चुके हैं. गाने में कई जगह ऐसे सीन्स भी हैं जिन्हें देखने के बाद आपको हंसी जरुर आएगी. गाने को खासा आला चहर ने अपनी आवाज दी है.

खासा आला चहर के साथ प्रिया सोनी की जोड़ी काफी अच्छी लग रही है. गौरतलब है कि इससे पहले खासा आला कहर का गाना लूट लिया भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. इस गाने पर 113 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. 

Advertisement
Advertisement