scorecardresearch
 

सुपरमॉडल मिरांडा केर रीबॉक स्‍काईस्‍केप ट्रेनर के नए विज्ञापन के लिए हुईं न्‍यूड

सुपर मॉडल मिरांडा केर एक विज्ञापन के लिए न्‍यूड होंगी. यह यह विज्ञापन रीबॉक के स्‍काईस्‍केप ट्रेनर का है. मिरांडा ने इसकी एक क्लिप इंस्‍टाग्राम में फैन्‍स के साथ भी शेयर की.

Advertisement
X
मिरांडा केर
मिरांडा केर

सुपर मॉडल मिरांडा केर एक विज्ञापन के लिए न्‍यूड होंगी. यह यह विज्ञापन रीबॉक के स्‍काईस्‍केप ट्रेनर का है. मिरांडा ने इसकी एक क्लिप इंस्‍टाग्राम में फैन्‍स के साथ भी शेयर की.

 30 सेकेंड के इस विज्ञापन में मिरांडा वर्कआउट कर घर लौटती हैं. घर में घुसकर वह म्‍युजिक चलाती हैं और पूरे घर में घूम-घूम कर कर अपने सारे कपड़े उतारती है और फिर नहाने के लिए जाती हैं.

 मिरांडा केर एक बच्‍चे की मां है और हाल ही में अपने पार्टनर ऑरलैंडो ब्‍लूम से अलग हुईं हैं. मिरांडा का यह नया विज्ञापन उनके फैन्‍स का जरूर पसंद आएगा.

विज्ञापन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें...

 

Advertisement
Advertisement