scorecardresearch
 

'कीपिंग अप विद द कार्दशियन्स' के एपिसोड में भावुक हुए स्कॉट डिसिक

कर्टनी कार्दशियां के पूर्व प्रेमी  स्कॉट डिसिक ने 'कीपिंग अप विद द कार्दशियन्स' के एक एपिसोड में हैरान कर देने वाला खुलासा किया है.

Advertisement
X
स्कॉट डिसिक
स्कॉट डिसिक

रियलिटी टीवी स्टार स्कॉट डिसिक का कहना है कि अगर उनके पास बच्चों का साथ नहीं होता, तो वह खुद को मार देते.

एक हॉलीवुड वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, कर्टनी कार्दशियां के पूर्व प्रेमी डिसिक ने 'कीपिंग अप विद द कार्दशियन्स' के एक एपिसोड में हैरान कर देने वाला खुलासा किया. क्रिस जेनर उस वक्त अपनी बेटियों कर्टनी , कोल कार्दशियां और किम कार्दशियां के साथ बातचीत कर रही थीं जब डिसिक ने घर में एंट्री की. उन्होंने कबूला की उन्होंने परिवार को तकलीफ दी है और खुद भी तकलीफ का सामना किया है. उन्होंने कहा कि अगर उनके बच्चे उनके पास नहीं होते तो वह खुद को मार ही देते.

डिसिक के आने से सब हैरान रह गए. कार्दशियन्स से बात करने के दौरान डिसिक काफी भावुक हो गए.http://cmsamz.aajtak.in/undefined

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement