scorecardresearch
 

बिना इनरवियर पहने अवॉर्ड सेरेमनी में पहुंची ये एक्ट्रेस

एंजेला ने हाल ही में हुए वैनिटी फेयर एंड लॉरियल पेरिस टोस्ट टू यंग हॉलीवुड अवॉर्ड सेरेमनी में अजीब ड्रेस पहन के पहुंची और उनका खूब मजाक बना.

Advertisement
X
एंजेला  सराफयान
एंजेला सराफयान

अवॉर्ड फंक्शन में अच्छी ड्रेस पहन कर जाना हर किसी एक्ट्रेस की चाहत होती है. हर एक्ट्रेस चाहती है कि वो सबसे सुंदर दिखे. सबकी नजरें उस पर टिकी होती हैं. ये एक्ट्रेस कई बार सुंदर दिखने के चक्कर में गलती कर बैठते हैं. ऐसा ही कुछ अमेरिकन एक्ट्रेस एंजेला सराफयान के साथ हुआ.

33 साल की एंजेला ने हाल ही में हुए वैनिटी फेयर एंड लॉरियल पेरिस टोस्ट टू यंग हॉलीवुड अवॉर्ड सेरेमनी में ऐसा व्हाइट ऑफ शोल्डर गाउन पहना जिसके दोनों तरह से बॉडी के साइड पोर्शन साफ नजर आ रहा था.

इस ड्रेस के साथ न तो एंजेला ने ब्रा पहनी थी और न ही अंडरवियर. वैसे, सोशल मीडिया पर एंजेला के इस आउटफिट का जमकर मजाक उड़ाया गया, कुछ लोगों ने इसे 'कुछ छुपाना कुछ दिखाना' ड्रेस करार दिया.

Advertisement

Advertisement
Advertisement