सुपर मॉडल एंबर रोज के बारे में खबर है कि वह टोरंटो रैपटर्स बॉस्केटबॉल टीम के खिलाड़ी टेरेंस रॉस को डेट कर रही हैं. 32 साल की मॉडल एंबर का उनके पूर्व पति विज खलीफा से एक तीन साल का बेटा भी है जिसका नाम सेबश्यिन है.


यूएस मैग्जीन की खबर के मुताबिक, सुपर मॉडल एंबर रोज पिछले कुछ हफ्तों से 25 साल के टेरेंस रॉस को डेट कर रही हैं. खबरों की मानें तो ये दोनों वैलेंटाइन वीक के दौरान भी साथ ही नजर आ रहे थे. बता दें कि टेरेंस रॉस उम्र में उनसे 7 साल छोटे हैं.