हॉलीवुड अभिनेत्री अंबर रोज ने हाल में अपने घर की बालकनी में फोटोशूट कराया. वेबसाइट 'मिरर डॉट को डॉट यूके' के अनुसार, एक बच्चे की मां रोज ने फोटोशूट के दौरान वनपीस पहन रखा था.

काले स्वीमसूट में रोज ने अलग-अलग अदाओं के साथ फोटो खिंचवाया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर भी पोस्ट की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने 'अमेरिकन पाई' फिल्म के उनके किरदार का उल्लेख करते हुए 'स्टीफलर्स मॉम' लिखा है.

अंबर की इन तस्वीरों पर उनके पति विज खलीफा ने भी तारीफ की. रोज ने विज से तलाक के लिए अर्जी दी हुई है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह उनकी तारीफ नहीं करेंगे. विज और अंबर का 2 साल एक बेटा भी है.