पिछले कुछ महीनों का डाटा अगर निकालें तो Twitter अकाउंट 'Bobbywood' ने Bobby Deol पर काफी Memes बनाए हैं. इस Account के Memes भयंकर वायरल में भी हुए हैं. यह Twitter Account Bobby Deol को God मानने के साथ उनकी Supremacy को भी दर्शाता है. लेकिन लोगों को शायद ही पता होगा कि यह Account Pakistan के Karachi में रहने वाला एक शख्स चलाता है जो कि Bobby Deol का बहुत बड़ा Fan है. देखें वीडियो.