बॉलीवुड सेलेब्स की बचपन की क्यूट फोटोज फैंस के लिए स्पेशल ट्रीट होती हैं. फैंस यह जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि आखिर उनके फेवरेट स्टार्स अपने बचपन के दिनों में कैसे दिखते थे. फैंस की इसी ख्वाहिश को बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल ने पूरा कर दिया है. बॉबी देओल ने अपने पिता और दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र संग अपनी चाइल्डहुड फोटो शेयर करके फैंस को ट्रीट दी है.
बॉबी की फोटो ने जीता फैंस का दिल
बॉबी देओल अपने बचपन की इस अनसीन फोटो में काफी क्यूट लग रहे हैं. फोटो में धर्मेंद्र के अलावा उनकी दोनों बहने अजीता और विजेता भी खास पोज में नजर आ रही हैं. यह तस्वीर किसी हिल स्टेशन की है. बॉबी देओल ने अपनी इस एडोरेबल फोटो को कई सारी हार्ट इमोजी के साथ शेयर किया है.
दुल्हन बनीं Patralekhaa ने हाथों में नहीं लगाई मेहंदी, इस बंगाली ट्रेडिशन को किया फॉलो
बॉबी की फोटो पर धर्मेंद्र का आया खास रिएक्शन
बॉबी देओल की यह अनसीन फोटो शेयर करते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. फैंस से लेकर कई बॉलीवुड सेलेब्स तक एक्टर की फोटो पर प्यार लुटा रहे हैं. बच्चों संग अपनी पुरानी फोटो को देखकर धर्मेंद्र भी काफी खुश और एक्साइटेड दिखे. उन्होंने बॉबी की फोटो पर कमेंट करके अपना खास रिएक्शन दिया. एक्टर ने लिखा- मेरे डार्लिंग बच्चों को बहुत सारा प्यार. लवली मेमोरीज. इसके साथ धर्मेंद्र ने कई सारी हार्ट इमोजी भी बनाई हैं.
अभिषेक बच्चन, दर्शन कुमार ने भी बॉबी की तस्वीर पर हार्ट इमोजी के साथ अपना प्यार दिया है. बॉबी देओल अक्सर ही अपनी फैमिली के साथ स्पेशल फोटोज शेयर करते रहते हैं और उनके लिए अपने अनकंडिशनल लव को बयां करते हैं.
अपने 2 में भाई संग दिखेंगे बॉबी देओल
वर्क फ्रंट की बात करें तो सनी देओल और बॉबी देओल जल्द ही एक साथ फिल्म अपने 2 में नजर आएंगे. इसके अलावा बॉबी को 'क्लास ऑफ 83' और 'आश्रम' जैसी वेब सीरीज में उनकी भूमिकाओं के लिए भी काफी सराहना मिली है.