scorecardresearch
 

जब Saif-Kareena के घर में घुसी अजनबी महिला, ऐसा था एक्ट्रेस का रिएक्शन

सैफ ने अपने पुराने घर में हुए एक और घटना का जिक्र किया. 'हमने दरवाजा खोला और एक अजनबी मह‍िला घर के अंदर घुस गई, मुझे देखा और कहा तो तुम यहां रहते हो.' मह‍िला की इस हिमाकत पर रानी मुखर्जी ने चौंकते हुए सैफ से पूछा कि उसे सैफ के घर आने मिला कैसे.

Advertisement
X
करीना कपूर-सैफ अली खान
करीना कपूर-सैफ अली खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फैन ने सैफ को लिखा था खून भरा खत
  • सैफ-करीना के घर आ गई थी अजनबी मह‍िला
  • करीना का ऐसा था रिएक्शन

सैफ अली खान और करीना कपूर कुछ महीनों पहले बांद्रा स्थ‍ित अपने नए घर में श‍िफ्ट हुए हैं. इससे पहले वे फॉर्चयून हाइट्स अपार्टमेंट में रहते थे. इस घर से उनकी कई मीठी यादें जुड़ी हैं लेक‍िन कुछ यादें ऐसी भी हैं जो कपल के लिए बहुत ही अजीब थी. यशराज फिल्म्स द्वारा शेयर वीड‍ियो में सैफ ने अपने उस वियर्ड अनुभव को साझा किया है. 

जब फैन ने सैफ को भेजा खून से लिखा खत 

वीड‍ियो में रानी मुखर्जी, सैफ से पूछती हैं क‍ि क्या कभी उनका किसी फैन के साथ कोई यादगार एनकाउंटर हुआ है. इसपर सैफ विस्तार से उस घटना का जिक्र करते हैं. वे कहते हैं- 'काफी समय पहले, क‍िसी ने मुझे खून से लिखा खत भेजा था क्योंक‍ि फिल्म मैं ख‍िलाड़ी तू अनाड़ी में ऐसा एक सीन था. उसके बाद एक और लेटर आया जिसमें लिखा था 'ये मेरा खून है' जो क‍ि थोड़ा Freaky था'. 

पूल पार्टी के लिए बेस्ट है Anushka Sharma की निओन ग्रीन मोनोकनी, इतनी है कीमत

सैफ ने अपने पुराने घर में हुए एक और घटना का जिक्र किया. 'हमने दरवाजा खोला और एक अजनबी मह‍िला घर के अंदर घुस गई, मुझे देखा और कहा तो तुम यहां रहते हो.' मह‍िला की इस हिमाकत पर रानी मुखर्जी ने चौंकते हुए सैफ से पूछा कि उसे सैफ के घर आने मिला कैसे. इसपर सैफ ने कहा- मुझे नहीं पता, वो सीधे हमारे घर आ गई पूरे कॉन्फ‍िडेंस के साथ. अच्छे कपड़े पहने थे, कुछ गलत नहीं लग रहा था क‍िसी ने उसे रोका तक नहीं. 

Advertisement

Who is Vir Das? कौन हैं कॉमेडियन Vir Das जिनकी कविता 'मैं उस भारत से आता हूं' पर हो रहा बवाल

ऐसा था करीना का रिएक्शन 

'उसने डोरबेल बजाई और अंदर आ गई. मैं और मेरी पत्नी उसे देखते रह गए...मैं डर गया और करीना का रिएक्शन कुछ ऐसा था- क्या तुम कुछ कहोगे नहीं? मुझे समझ नहीं आ रहा था क‍ि क्या कहूं. मैं सोच रहा था क‍ि क्या मैं इसे जानता हूं. फिर मैंने उसे कहा- आपको जाना चाह‍िए. आप यहां क्या कर रही हैं. उस मह‍िला ने okay कहा और पीछे मुड़कर बाहर चली गई.'

किसी अजनबी के घर में यूं सीधे अंदर आ जाने से कोई भी डर जाएगा. और सही हाल सैफ और करीना का भी था. खैर आगे बढ़ते हैं सैफ की आने वाली फिल्म पर. एक्टर जल्द ही बंटी और बबली 2 में रानी मुखर्जी के साथ नजर आएंगे. वरुण वी शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी वाघ भी अहम रोल में हैं. 

 

Advertisement
Advertisement