scorecardresearch
 

बीमार हैं एक्टर विनीत कुमार सिंह, मदद के लिए आगे आए पंकज त्रिपाठी

ट्वीट के जरिए उन्होंने बताया कि एक दवाई उन्हें मिल नहीं रही है, जिसकी वजह से वह थोड़े परेशान हो रहे हैं. विनीत कुमार सिंह इस समय बनारस में हैं. जैसे ही विनीत ने यह ट्वीट किया, पंकज त्रिपाठी उनकी मदद के लिए आगे आए.

Advertisement
X
विनीत कुमार सिंह
विनीत कुमार सिंह

एक्टर विनीत कुमार सिंह बीमार हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट के जरिए फैन्स को दी. हालांकि, इसमें उन्होंने यह जानकारी नहीं दी है कि वह कोविड-19 की चपेट में आए हैं या कोई और समस्या है. ट्वीट के जरिए उन्होंने बताया कि एक दवाई उन्हें मिल नहीं रही है, जिसकी वजह से वह थोड़े परेशान हो रहे हैं. विनीत कुमार सिंह इस समय बनारस में हैं. जैसे ही विनीत ने यह ट्वीट किया, पंकज त्रिपाठी उनकी मदद के लिए आगे आए. विनीत ने बताया कि दवाई न मिलने के कारण आम आदमी दम तोड़ रहा है और कोविड-19 टेस्ट करने में निजी लैब पांच दिन से असमर्थ भी है.

विनीत का ट्वीट

विनीत कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए लिखा, "मैं बनारस में हूं. बाजार में दवाई फैबीफ्लू नहीं मिल रही है. निजी लैब कोविड-19 जांच करने में पांच दिन से असमर्थ है. बीमार आदमी को क्या दूं? आपके वादे या आपकी भीड़ वाली रैली के वीडियोज? जो आप लोग लगातार पोस्ट कर रहे हैं? धिक्कार है, स्वार्थ अंधा बना देता है, जागें, आम आदमी दम तोड़ रहा है."

विनीत कुमार सिंह का यह ट्वीट देखकर पंकज त्रिपाठी उनकी मदद के लिए फौरन आगे आए. इसके जानकारी भी विनीत ने ट्वीट के जरिए दी है. उन्होंने पंकज त्रिपाठी को टैग करते हुए उनका शुक्रिया अदा किया है.

विनीत का दूसरा ट्वीट

विनीत कुमार सिंह अपने दूसरे ट्वीट में लिखते हैं, "जिन लोगों को संदेह है, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि मेरे परिवार के सदस्य बीमार हैं, कुछ दोस्त भी बीमार हैं और मैं खुद भी बीमार हूं. दवाई मिल गई है. मदद करने के लिए धन्यवाद पंकज त्रिपाठी भाई. मेरे किरदार को सुल्तान ने वासेपुर में गोली मारी थी, लेकिन असल जीवन में गोली (दवाई) भिजवाई है."

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement