scorecardresearch
 

Sonam Kapoor को याद आये गुजरे दिन, Anand Ahuja के साथ शेयर की थ्रोबैक तस्वीर

सोनम कपूर और आनंद आहूजा की मुलाकात उस वक्त हुई थी, जब वो 2015 में प्रेम रतन धन पायो के प्रमोशन में बिजी चल रही थीं. एक इंटरव्यू के दौरान सोनम ने बताया था कि उनकी एक फ्रेंड आनंद के दोस्त से सोनम की सेटिंग कराना चाहती थी. आनंद उसी लड़के के साथ सोनम से मिलने आये थे.

Advertisement
X
सोनम कपूर - आनंद आहूजा
सोनम कपूर - आनंद आहूजा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोनम कपूर को आया पति पे प्यार
  • आनंद आहूजा के साथ शेयर की थ्रोबैक पिक्चर

सोनम कपूर बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश और ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में एक हैं.  सोनम कपूर अकसर ही अपने स्टाइलिश आउटफिट्स के लिये सुर्खियों में रहती हैं. इसके अलावा कई बार वो अपने बोल्ड स्टेटमेंट्स के लिये भी लाइमलाइट में आ जाती हैं. फिलहाल वो अपनी थ्रोबैक पिक्चर के लिये चर्चा में हैं. सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम पर आनंद आहूजा के साथ एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है. चलिये जानते हैं कि सोनम के लिये उनकी ये थ्रोबैक तस्वीर इतनी खास क्यों है. 

सोनम कपूर ने आनंद आहूजा के साथ शेयर की फोटो
कहते हैं कि तस्वीरें यादों का सबूत होती हैं, जिनमें अकसर कई कहानियां और किस्से छिपे होते हैं. सोनम के लिये भी ये तस्वीर कुछ ऐसी ही है. सोशल मीडिया पर शेयर की गई ये फोटो सोनम कपूर और आनंद आहूजा के 'फर्स्ट ईयर' की है. फोटो शेयर करते हुए सोनम लिखती हैं, 'लव यू ऑलवेज एंड फॉरएवर आप हर दिन को अद्भुत बनाते हैं. आनंद आहूजा, ये हमारा एक साथ पहला साल था.'

एयरपोर्ट पर दीपिका पादुकोण से टकराए विजय वर्मा, फोटो पर रणवीर सिंह ने ऐसे किया रिएक्ट

तस्वीर में सोनम और आनंद आहूजा ने ब्लू कलर के आउटफिट्स पहने हुए हैं. फोटो में सोनम कपूर के चेहरे पर अलग ही खुशी और चमक दिख रही है. जिससे पता चलता है कि सच में सोनम अपने पार्टनर के साथ कितनी खुश हैं. सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने कई समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद मई 2018 में शादी कर ली थी. इसके बाद सोनम कभी लंदन में होती हैं, तो कभी मुंबई होती हैं.

Advertisement

कैसे शुरु हुई थी सोनम कपूर की लव स्टोरी
सोनम कपूर और आनंद आहूजा की मुलाकात उस वक्त हुई थी, जब वो 2015 में 'प्रेम रतन धन पायो' के प्रमोशन में बिजी चल रही थीं. एक इंटरव्यू के दौरान सोनम ने बताया था कि उनकी एक फ्रेंड आनंद के दोस्त से सोनम की सेटिंग कराना चाहती थी. आनंद उसी लड़के के साथ सोनम से मिलने आये थे. पर सोनम को वो लड़का पसंद नहीं आया, क्योंकि उसमें और सोनम में बहुत सी चीजें कॉमन थीं. साथ ही वो सोनम को उनके भाई हर्षवर्धन की तरह दिखता था. इसलिये सोनम ने उसे डेट करने से मना कर दिया. 

Bigg Boss 15, 5 Dec 2021 Written Updates: अभिजीत ने शमिता को कहा 'पैर की जूती', एग्रेसिव होने पर करण को सलमान की फटकार

सोनम बताती हैं कि पहले उन्हें प्यार और शादी सब बकवास लगते थे. पर आनंद से मिलने के बाद उनकी सोच बदली और आज वो अपनी लाइफ में बहुत खुश हैं.

 

Advertisement
Advertisement