एक्ट्रेस हेजल कीच और क्रिकेटर युवराज सिंह पैरेंट्स बन चुके हैं. एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है. ब्रिटिश-मॉरीशियन फिल्म एक्ट्रेस और मॉडल सलमान खान की फिल्म 'बॉडीगार्ड' में अपने सपोर्टिंग रोल के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस ने युवराज सिंह से 12 नवंबर 2015 में सगाई की थी. इसके बाद दोनों ने 30 नवंबर 2016 को शादी रचाई. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को खुशखबरी दी है.
प्राउड पैरेंट्स ने शेयर की पोस्ट
हेजल कीच और युवराज सिंह ने एक ज्वॉइंट स्टेटमेंट जारी कर फैन्स को बेटे के होने की खुशखबरी दी. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर लिखा, "हमारे सभी फैन्स, परिवार और दोस्तों के साथ आज हम एक खुशखबरी शेयर करने जा रहे हैं. हमें बेटा हुआ है. हम भगवान का शुक्रिया अदा करते हैं और आप सभी से उम्मीद करते हैं कि आप हमारी प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखेंगे जब हम अपने बेबी का इस दुनिया में स्वागत कर रहे हैं."
इंडस्ट्री के दोस्तों ने हेजल और युवराज को बेटे के जन्म पर बधाई दी है. रणविजय सिंह, ऋचा चड्ढा, प्रज्ञा कपूर सभी ने लाल रंग की हार्ट इमोजी बनाते हुए बधाई लिखा है.
युवराज सिंह संग शादी के दौरान हेजल कीच ने गुरबसंत कौर नाम अपनाया था. एक इंटरव्यू में हेजल ने अपने डिप्रेशन और सुसाइडल सोच के बारे में खुलकर बताया था. यह उस दौरान की बात है जब वह भारत आई थीं. साल 2021 मार्च में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया से ब्रेक लिया था. उन्होंने लिखा था, "मैं और मेरा फोन ब्रेक पर जा रहे हैं. मैं जानती हूं कि आपमें से कई लोगों के लिए यह एक शॉक की तरह रहेगी. लेकिन ठीक है, कई बार हमें खुद के साथ समय बिताना चाहिए. किसी भी चीज पर या इंसान पर पूरी तरह से निर्भर होना गलत है."
हेजल कीच-युवराज सिंह की वेडिंग एनिवर्सरी, शादी की अनसीन फोटो शेयर कर कहा 'I Love You'
हेजल ने आगे लिखा था कि मैं थोड़े दिनों के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हूं. असली जिंदगी के लिए मुझे दुआएं दें. अगर आपके पास मेरा नंबर है तो मुझे फोन करिएगा, मैसेज नहीं. मैं जल्द ही वापसी करूंगी. इसके अलावा नवंबर के महीने में एक्ट्रेस ने पति युवराज सिंह के लिए एक पोस्ट लिखी थी, जिसमें उन्होंने क्रिकेटर की तारीफों के पुल बांधे थे. बता दें कि हेजल कीच रियलिटी शो 'बिग बॉस 7' का हिस्सा रही हैं, लेकिन एक ही हफ्ते में एक्ट्रेस घर से बाहर आ गई थीं.