scorecardresearch
 

Shahid Kapoor ने बच्चों संग शेयर की खूबसूरत फोटो, बचपन को याद कर कही ये खास बात

फोटो में शाह‍िद कपूर, अपने बेटा और बेटी का हाथ पकड़े घास के मैदान पर वॉक करते नजर आ रहे हैं. पापा शाह‍िद के साथ उनके दोनों बच्चों की यह फोटो बेहद खूबसूरत है. लोगों ने उन्हें हार्ट इमोजी के साथ अपना प्यार भेजा है.

Advertisement
X
शाह‍िद कपूर फैमिली के साथ
शाह‍िद कपूर फैमिली के साथ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फैमिली वेकेशन पर हैं शाह‍िद कपूर
  • बच्चों के साथ साझा की फोटो

शाह‍िद कपूर इन दिनों अपनी पत्नी मीरा राजपूत और दोनों बच्चों के साथ फैमिली वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं. वेकेशन से खूबसूरत नजारों की कई फोटोज शेयर करने के बाद शाह‍िद ने अपने बच्चों के साथ एक प्यारी सी तस्वीर साझा की है. इस फोटो के साथ ही शाह‍िद ने बचपन को लेकर कमाल की बात कही है.

शाह‍िद ने लिखा- 'बचपन की वो यादें जिन्होंने हमें आकार दिया. और फिर बड़े होकर हमें भी वो करना पड़ता है. कभी कभी हमें बच्चा बनकर अपने सपनों को पूरा करने का मौका मिलता है. हमारे अंदर जो बच्चा है वो हमेशा जिंदा रहता है. उस अंदर के बच्चे का हमेशा ख्याल रखें. जिंदगी के हर मोड़ पर...'  

फोटो में शाह‍िद कपूर, अपने बेटा और बेटी का हाथ पकड़े घास के मैदान पर वॉक करते नजर आ रहे हैं. पापा शाह‍िद के साथ उनके दोनों बच्चों की यह फोटो बेहद खूबसूरत है. लोगों ने उन्हें हार्ट इमोजी के साथ अपना प्यार भेजा है. 

JugJugg Jeeyo: करण जौहर के बाद वरुण धवन पर KRK ने साधा निशाना, बोले- एक्टिंग के लिए मिलने चाहिए थे 2 रुपये

पत्नी मीरा से कुछ ऐसे जताया प्यार

Advertisement

शाह‍िद कपूर ने इससे पहले वेकेशन से पत्नी मीरा संग फोटो शेयर की थी. दोनों के इस क्लोज-अप फोटो में उन्होंने अपनी खुशी जताते हुए लिखा- 'मुझे खुशी है क‍ि मैं इस दिन को देखने के लिए जिंदा रहा.' उनकी यह लाइन पत्नी मीरा के लिए शाह‍िद की मोहब्बत को साफ बयां करती है. 

Charu Asopa-Rajeev Sen divorce: सुष्मिता सेन के भाई राजीव ने तलाक पर तोड़ी चुप्पी, बोले- बहुत कुछ चल रहा...

एक्टर ने बढ़ाई फीस 

एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो बीते दिनों उन्हें फिल्म जर्सी में देखा गया था. मृणाल ठाकुर संग उनकी इस फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. खबर ये भी थी क‍ि शाह‍िद ने अपनी अगली फिल्म के लिए फीस बढ़ा दी है. अब जर्सी के फ्लॉप होने के बाद शाह‍िद का यूं फीस बढ़ाना कितना सही है और कितना गलत, ये आने वाले दिनों में देखा जाएगा. 

 

Advertisement
Advertisement