scorecardresearch
 

पठान पर शाहरुख खान का पहला ट्वीट! उसे पूरा करो, जिसे शुरू किया है...

शाहरुख खान अपनी नई फिल्म 'पठान' के साथ धमाल मचा रहे हैं. इस फिल्म ने अपनी रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर जादू करना शुरू कर दिया है. किंग खान ने 'पठान' से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है. हालांकि शाहरुख का खुद का कहना है कि उनकी नजरों में ऐसा नहीं है.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

शाहरुख खान अपनी नई फिल्म 'पठान' को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म ने अपनी रिलीज के साथ ही सिनेमाघरों में हलचल मचा दी है. इस फिल्म के साथ किंग खान ने सिनेमाघरों में वापसी की है. हालांकि शाहरुख का खुद का कहना है कि उनकी नजरों में ऐसा नहीं है. 'पठान' के हिट होने के बाद शाहरुख खान ने अपना पहला रिएक्शन देते हुए कहा कि ये उनका कमबैक नहीं है.

शाहरुख ने फैंस को दी सलाह

किंग खान ने एक खास ट्वीट फैंस के नाम लिखा. इसमें उन्होंने एक बड़ी सलाह लोगों को दी है. 1997 में आई हॉलीवुड फिल्म 'Gattaca' के एक डायलॉग को शाहरुख ने अपने ट्वीट में लिखा. वो लिखते हैं, 'Gattaca फिल्म, ''मैंने दोबारा वापस आने के लिए कुछ नहीं बचाया.''  मुझे लगता है जिंदगी भी कुछ ऐसी ही है. आपको अपनी वापसी प्लान नहीं करनी होती. आपको आगे बढ़ना होता है. कभी वापस मत आओ... बल्कि उसे खत्म करने की कोशिश करो जो आपने शुरू किया है. ये बस एक 57 साल के इंसान की सलाह है.'

बॉक्स ऑफिस पर छाया 'पठान'

शाहरुख खान को 'पठान' से पहले फिल्म 'जीरो' में देखा गया था. इस फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ ने काम किया. 'जीरो' के फ्लॉप होने के बाद शाहरुख ने ऐलान किया था कि वो कुछ समय की छुट्टी पर जा रहे हैं. इसके कुछ वक्त बाद फिल्म 'पठान' के चर्चे शुरू हो गए थे. माना जा रहा था कि शाहरुख धमाकेदार वापसी करने वाले हैं. हालांकि किसी ने नहीं सोचा था कि किंग खान को पर्दे पर वापस देखने के लिए दुनिया को चार सालों का लंबा इंतजार करना पड़ेगा.

Advertisement

फिल्म 'पठान' को रिलीज हुए अभी दो ही दिन हुए हैं और इसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. दो दिन में फिल्म ने 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है. कोरोना काल के बाद ऐसा करने वाली ये भारतीय सिनेमा की पहली फिल्म है. वर्ल्डवाइड इसका कलेक्शन दो ही दिनों में 200 करोड़ पार चला गया है. इसी के साथ 'पठान' का नाम सिनेमा के इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है.

इन फिल्मों से भी करेंगे धमाल

वैसे शाहरुख खान, साल 2023 में और भी धमाल मचाने वाले हैं. 'पठान' के बाद शाहरुख, डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की 'डंकी' और साउथ डायरेक्टर एटली की फिल्म 'जवान' में नजर आएंगे. इसके अलावा उन्हें सलमान खान की सुपरहिट फ्रेंचाइजी की फिल्म 'टाइगर 3' में कैमियो करते भी देखा जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement