scorecardresearch
 

Ranveer vs Wild Bear Grylls: जंगल में फंसे रणवीर, पीछे पड़ा जंगली भालू, कैसे बचेगी जान?

रणवीर सिंह बेयर ग्रिल्स के खतरों के भरे शो मैन वर्सेज वाइल्ड में नजर आने वाले हैं. रणवीर स्पेशल इस शो को रणवीर वर्सेज वाइल्ड नाम दिया गया है. रणवीर सिंह की जान को खतरा है तब भी वे उनकी कूलनेस कम नहीं हुई.  प्रोमो में रणवीर डांस करते हुए भी नजर आते हैं.

Advertisement
X
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बेयर ग्रिल्स के शो में रणवीर सिंह
  • रणवीर ने शेयर किया वीडियो
  • 8 जुलाई को रिलीज होगा शो

बॉलीवुड के हैंडसम हंक रणवीर सिंह की जान खतरे में है. उनकी लाइफ में ऐसे एडवेंचर ने एंट्री ली है कि वो जंगल में जानवरों के बीच फंस गए हैं. खतरे और थ्रिल के बीच आपकी चॉइस रणवीर सिंह के किस्मत का फैसला करेगी. 

रणवीर वर्सेज वाइल्ड में होगा धमाका
अभी तक नहीं समझे तो सस्पेंस को रिवील करते हुए बताते हैं क्या है पूरा माजरा. अपने कूल स्वैग के लिए फेमस रणवीर सिंह का डेयरिंग अंदाज इससे पहले आपने नहीं देखा होगा. रणवीर सिंह जंगल में  मंगल करने वाले हैं. रणवीर मोस्ट पॉपुलर बेयर ग्रिल्स के खतरों के भरे  शो मैन वर्सेज वाइल्ड में नजर आने वाले हैं. रणवीर स्पेशल इस शो को रणवीर वर्सेज वाइल्ड नाम दिया गया है. जहां रणवीर बेयर ग्रिल्स के एडवेंचर के चक्कर में फंस गए हैं.

Samrat Prithviraj Box Office 7: अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज का खेल हुआ खत्म! सिनेमाहॉल से दर्शक गायब, कमाई सुन लगेगा शॉक

रणवीर का हुआ हाल बेहाल 
रणवीर ने इंस्टा पर शो का पहला टीजर शेयर किया है. जिसमें रणवीर अपना देसी स्वैग दिखाते नजर आते हैं. रणवीर वीडियो में जानवरों से अपनी जान बचाते दिख रहे हैं. बेयर ग्रिल्स के शो ने उनकी हालत कितनी खस्ता कर दी है वो दिखती है. कभी डरे सहमे तो कभी सर्वाइव करने के लिए स्ट्रगल करते रणवीर का ये अंदाज देखना वाकई में मजेदार होने वाला है.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

डर के बीच रणवीर का डांस

रणवीर की जान को खतरा है तब भी वे उनकी कूलनेस कम नहीं हुई.  प्रोमो में रणवीर डांस करते हुए भी नजर आते हैं. रणवीर दर्शकों से अपील करते हुए कहते हैं- बटन दबाइएं और मेरी जान बचाइएं. रणवीर सिंह वर्सेज वाइल्ड 8 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा. रणवीर सिंह का ये टीजर देखने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. वे शो के ऑनएयर होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जोया अख्तर ने कमेंट कर लिखा- क्या फन है. फैंस भी इस शो को लेकर एक्साइटेड हैं.

बिकिनी में Priyanka Chopra, बिंदी-चूड़ी पहन दिखाया टशन, 20 साल पुरानी फोटो देखी क्या?

इस शो की शूटिंग के लिए रणवीर जुलाई 2021 में सर्बिया गए थे. इसे आप रणवीर का ओटीटी डेब्यू भी कह सकते हैं. बेयर ग्रिल्स के शो  में रजनीकांत, अक्षय कुमार,अजय देवगन, विक्की कौशल  शो में नजर आ चुके हैं. तो  तैयार हो जाइए रणवीर सिंह की ये एडवेंचर्स राइड को देखने के लिए.


 

Advertisement
Advertisement