scorecardresearch
 

'एनिमल' का इंटरनेशनल भौकाल, FC बार्सिलोना के मैच में स्क्रीन पर चमकी रणबीर की फिल्म

रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' का जलवा थिएटर्स में माहौल बना रहा है. वर्ल्डवाइड कामयाबी का स्वाद ले रही इस फिल्म का भौकाल अब अलग लेवल पर पहुंच गया है. दुनिया के सबसे पॉपुलर फुटबॉल क्लब्स में से एक FC बार्सिलोना के मैच में 'एनिमल' का नाम स्क्रीन पर नजर आया.

Advertisement
X
'एनिमल' में रणबीर कपूर
'एनिमल' में रणबीर कपूर

बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' इन दिनों हर जगह छाई हुई है. रिलीज के दिन से ही फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर तो कमाई के नए-नए रिकॉर्ड बना ही रही है. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई है. 1 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई 'एनिमल', 1-3 दिसंबर वाले वीकेंड में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी फिल्म रही. 

इस लिस्ट में रणबीर की फिल्म ने हॉलीवुड फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया. दूसरे वीकेंड में भी 'एनिमल' ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में बनी रही. बॉक्स ऑफिस पर धाक और ऑडियंस में पॉपुलैरिटी कमा रही रणबीर की ये फिल्म अब इंटरनेशनल चर्चा में है. 

FC बार्सिलोना के मैच में 'एनिमल' का जलवा 
दुनिया के सबसे पॉपुलर फुटबॉल क्लब्स में से एक FC बार्सिलोना के मैच में 'एनिमल' LED स्क्रीन्स पर नजर आई. ये पहली इंडियन फिल्म है जिसका प्रमोशन फुटबॉल के इस बड़े इंटरनेशनल इवेंट में होता नजर आया. पिछले हफ्ते स्पेन में चल रहे बार्सिलोना के मैच में 'एनिमल' का प्रमोशन LED स्क्रीन से होता दिखा. 'एनिमल' के गाने तमाम म्यूजिक ऐप्स के चार्ट्स में टॉप पर चल रहे हैं और ऐसा ही एक ऐप स्पॉटिफाई भी है, जो FC बार्सिलोना का स्पॉन्सर है. 

Advertisement

रणबीर और बार्सिलोना का है पुराना कनेक्शन 
फुटबॉल में रणबीर को खुद बहुत तगड़ा इंटरेस्ट है और मजेदार बात ये है कि वो FC बार्सिलोना के बहुत तगड़े फैन हैं. इस फुटबॉल क्लब के लिए उनका ये प्यार एकतरफा नहीं है और क्लब की तरफ से भी अपने इस सुपरस्टार फैन को प्यार मिलता रहा है. 2018 में रणबीर को बर्थडे विश करते हुए क्लब की तरफ से उनकी फोटोज शेयर की गई थी, जिसमें उन्होंने FC बार्सिलोना की जर्सी पहनी थी. पोस्ट में ये हिंट था कि क्लब की तरफ से रणबीर को ये जर्सी गिफ्ट की गई है. 

पिछले साल रणबीर और आलिया भट्ट की बेटी राहा के जन्म पर बार्सिलोना ने भी खास बधाई भेजी थी. क्लब के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से रणबीर और आलिया की एक तस्वीर शेयर की गई थी, जिसमें वो राहा को संभाल रहे थे. इस फोटो में पीछे दीवार पर FC बार्सिलोना की एक खास जर्सी का फोटो था जिसपर राहा का नाम लिखा था. 

फुटबॉल क्लब ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था, 'बधाई आलिया और रणबीर कपूर!! एक नए बार्का (FC बार्सिलोना का निक नेम) फैन का जन्म हुआ है. बार्सिलोना में आप सब से मिलने का इंतजार रहेगा.' 

Advertisement

'एनिमल' की बात करें तो रणबीर के साथ फिल्म में रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, तृप्ति डिमरी और बॉबी देओल ने भी काम किया है. जनता फिल्म को बहुत पसंद कर रही है और थिएटर्स में लगातार इसके शोज में भीड़ बनी हुई है. अबतक 12 दिन में 'एनिमल' वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 750 करोड़ रुपये से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement