scorecardresearch
 

Nora Fatehi ने वेकेशन के लिए फैंस को किया इनवाइट, यूजर बोला- पहले मम्मी से पूछ लूं

नोरा फतेही ने ब्लैक बिकिनी में पूल किनारे बैठे अपनी तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में नोरा का साइड प्रोफाइल नजर आ रहा है. वे अपने मोबाइल पर कुछ देख रही हैं. फोटो में नोरा फतेही के ग्लैमरस अंदाज से अब अगर आपकी नजरें हट गईं हो तो उनके कैप्शन को पढ़िए. 

Advertisement
X
नोरा फतेही
नोरा फतेही
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नोरा के ग्लैमरस अंदाज के दीवाने फैंस
  • नोरा ने गाने बैक टू बैक हिट

गॉर्जियस नोरा फतेही के साथ ट्रिप पर जाना चाहेंगे? अगर हां तो हमारी ये खबर पढ़कर आपका दिन बन जाएगा. ग्लैम गर्ल नोरा फतेही अपने अगले वेकेशन की प्लानिंग कर रही हैं. नोरा ने अपने फैंस को उनके साथ वेकेशन पर जाने का ऑफर दिया है. भरोसा नहीं हो रहा ना? तो नोरा का इंस्टा अकाउंट ओपन कर आप उनकी लेटेस्ट पोस्ट पढ़ सकते हैं.

नोरा फतेही ने फैंस को दिया ये ऑफर

नोरा फतेही ने ब्लैक बिकिनी में पूल किनारे बैठे अपनी तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में नोरा का साइड प्रोफाइल नजर आ रहा है. वे अपने मोबाइल पर कुछ देख रही हैं. फोटो में नोरा फतेही के ग्लैमरस अंदाज से अब अगर आपकी नजरें हट गईं हो तो उनके कैप्शन को पढ़िए. 

शमिता शेट्टी के बर्थडे का होगा ग्रैंड सेलिब्रेशन, इन दो बिग बॉस कंटेस्टेंट की एंट्री पर बैन
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi)

नोरा की ग्लैमरस अदा पर फिदा फैंस

नोरा फतेही ने लिखा है- अगली वेकेशन प्लान कर रही हूं. कौन मुझे ज्वॉइन करना चाहता है. नोरा का इतनी पूछना था और फैंस के कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई. सभी फैंस नोरा के साथ ट्रिप पर जाने के लिए अपनी बेताबी दिखा रहे हैं. साथ ही एक्ट्रेस के ग्लैमरस लुक की तारीफ करना नहीं भूले. नोरा के लुक को फैंस ने हॉट और स्टनिंग बताया है. लोग फायर और हार्ट इमोजी पोस्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने फनी कमेंट करते हुए लिखा- आपके दिल पर तिल है.

Advertisement

समंदर में पति को ढूंढ़ रहीं Sunny Leone, शेयर की अंडरवाटर डाइविंग की फोटोज
 

दूसरे एक शख्स ने लिखा- मैं आऊंगा. मुझे डिटेल्स भेजें. एक यूजर लिखता है- मैं आपको ज्वॉइन करना चाहता हूं. एक शख्स  का कमेंट काफी फनी है. वो लिखता है- पहले मैं अपनी मम्मी से पूछता हूं. कई लोग हैं जो नोरा के साथ ट्रिप पर जाना चाहते हैं. लेकिन सबकी चहेती नोरा किसके साथ जाना चाहती हैं, ये असली सवाल है.

अब नोरा फतेही ट्रिप पर चलने का ऑफर दें और उनके फैंस हामी ना भरें, ऐसा कभी हो सकता है भला?

 

Advertisement
Advertisement