scorecardresearch
 

सोशल मीडिया पर वायरल कियारा आडवाणी की हमशक्ल, फैन्स हुए इंप्रेस

हाल ही में कियारा आडवाणी की फिल्म 'शेरशाह' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है. इसमें एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा संग लीड रोल में नजर आई हैं. इन्होंने फिल्म में विक्रम बत्रा की गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा की भूमिका निभाई है. कियारा आडवाणी सभी की फेवरेट हैं. इनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है.

Advertisement
X
कियारा आडवाणी
कियारा आडवाणी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कियारा आडवाणी की हमशक्ल का वीडियो वायरल
  • फैन्स कर रहे सराहना
  • 'शेरशाह' से री-क्रिएट किया कियारा का लुक

इंस्टाग्राम अद्भुत जगह है, जहां बॉलीवुड इंडस्ट्री के आपको कई एक जैसे दिखने वाले लोग मिलेंगे. हाल ही में कियारा आडवाणी की फिल्म 'शेरशाह' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है. इसमें एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा संग लीड रोल में नजर आई हैं. इन्होंने फिल्म में विक्रम बत्रा की गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा की भूमिका निभाई है. कियारा आडवाणी सभी की फेवरेट हैं. इनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है. 

कियारा की हमशक्ल का वीडियो हुआ वायरल
हाल ही में फैन्स ने कियारा आडवाणी की हमशक्ल को खोज निकाला है. इस महिला का नाम डॉक्टर ऐश्वर्या है जो सोशल मीडिया पर रातों-रात सेंसेशन बन चुकी हैं. यह पेशे से एक डेंटिस्ट हैं. फैन्स का कहना है कि डॉक्टर ऐश्वर्या हू-ब-हू कियारा आडवाणी की तरह दिखाई देती हैं. ऐश्वर्या ने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर किया है, जिसमें वह फैन्स से पूछती नजर आ रही हैं कि क्या वह सच में कियारा आडवाणी की तरह दिखती हैं? इस दौरान ऐश्वर्या एक फिल्टर का भी इस्तेमाल करती नजर आ रही हैं, जिस पर कियारा आडवाणी का ही नाम आता है. वीडियो शेयर करते हुए ऐश्वर्या ने कैप्शन में लिखा, "इतने सारे कॉम्प्लीमेंट्स के बाद और इतने कॉमेंट्स और डायरेक्ट मैसेज के बाद मैं कियारा आडवाणी की तरह नजर आती हूं, यह बात तो यह फिल्टर भी कह रहा है."

Advertisement

इस वीडियो पर चार लाख के करीब लाइक्स आ चुके हैं. वायरल वीडियो पर रिएक्ट करते हुए एक फैन ने लिखा, "आप एकदम सही कह रही हैं. सच में आप कियारा आडवाणी की तरह ही नजर आ रही हैं." इससे पहले भी डॉक्टर ऐश्वर्या ने कियारा आडवाणी के 'शेरशाह' वाले लुक को कैरी कर एक वीडियो बनाया था, जिसके कैप्शन में लिखा था, "तेरी मेरी गल्लां हो गईं मशहूर, कर न कभी तू मुझे नजरों से दूर, किथे चली ए तू किथे चली ए तू किथे चली ए किथे चली ए.फिल्म से कियारा आडवाणी का लुक री-क्रिएट किया है."

एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा, कियारा ने मास्क उतारकर पहचान की कंफर्म, वीडियो वायरल

वहीं, कियारा आडवाणी के वर्कफ्रंट की बात करें तो फिल्म 'शेरशाह' हिट हुई है. हाल ही में टीम ने फिल्म की सक्सेस पार्टी एन्जॉय की है. सोशल मीडिया पर फोटोज वायरल हो रही हैं. इसके अलावा कियार इस समय वरुण धवन और नीतू कपूर के साथ फिल्म 'जुग जुग जियो' में भी नजर आने वाली हैं. विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर संग यह फिल्म 'मिस्टर लेले' में भी दिखाई देंगी. 

 

Advertisement
Advertisement