scorecardresearch
 

स्पेशल ऑफर ने फिर बढ़ाई 'केसरी 2' की कमाई, नई फिल्म 'ग्राउंड जीरो' ने किया 'जाट' के बराबर कलेक्शन

इमरान हाशमी की नई रिलीज का बॉक्स ऑफिस पर हाल बहुत अच्छा नहीं है. पहले ही मंडे को इस फिल्म ने सनी देओल की 'जाट' के बराबर कमाई की. जबकि 'जाट' का ये बॉक्स ऑफिस पर तीसरा मंडे था. इस सोमवार फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर हाल कुछ इस तरह रहा.

Advertisement
X
दूसरे सोमवार भी 'केसरी 2' बॉक्स ऑफिस पर रही दमदार
दूसरे सोमवार भी 'केसरी 2' बॉक्स ऑफिस पर रही दमदार

अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' थिएटर्स में लगातार जनता की पहली चॉइस बनी हुई है. दूसरे हफ्ते में चल रही इस फिल्म ने एक बार फिर से सोमवार को दमदार कलेक्शन किया. 'केसरी 2' ने एक कमाल ये भी किया है कि शुक्रवार को रिलीज हुई इमरान हाशमी की फिल्म 'ग्राउंड जीरो' से भी बेहतर कलेक्शन किया. हालांकि, अक्षय की फिल्म का दमदार कलेक्शन मेकर्स के एक खास ऑफर की देन है. 

दूसरी तरफ इमरान हाशमी की नई रिलीज का बॉक्स ऑफिस पर हाल बहुत अच्छा नहीं है. पहले ही मंडे को इस फिल्म ने सनी देओल की 'जाट' के बराबर कमाई की. जबकि 'जाट' का ये बॉक्स ऑफिस पर तीसरा मंडे था. इस सोमवार फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर हाल कुछ इस तरह रहा. 

'केसरी 2' का एक और दमदार सोमवार 
अक्षय की फिल्म के लिए मेकर्स ने सोमवार को एक टिकट पर दूसरा टिकट फ्री देने का खास ऑफर निकाला था. इस ऑफर ने फिल्म को एक बड़ी गिरावट से बचाया है. सैकनिल्क के अनुसार, 'केसरी 2' ने 11वें दिन बॉक्स ऑफिस पर करीब 3 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है. पिछले शुक्रवार के कलेक्शन 4.05 करोड़ से तुलना करें तो 'केसरी 2' की कमाई में कमी बहुत कम आई है. 

Advertisement

मंगलवार को भी अक्षय की फिल्म को मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर-आईनॉक्स के 'ब्लॉकबस्टर ट्यूसडे' ऑफर का फायदा मिलेगा. ऑफर की वजह से इस सिनेमा चेन के थिएटर्स में फिल्म के टिकटों का दाम 99 रुपये से 149 रुपये तक रहेगा. सोमवार के ऑफर की तरह, ये ऑफर सिर्फ 'केसरी 2' के लिए नहीं बल्कि सभी फिल्मों के लिए होगा. अक्षय की फिल्म अबतक 11 दिन में लगभग 69 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर चुकी है और अब देखना है कि गुरुवार को 'रेड 2' आने से पहले ये कितनी कमाई कर लेती है.  

इमरान हाशमी की फिल्म चल रही ठंडी
इमरान हाशमी को सोल्जर के रोल में लेकर आई 'ग्राउंड जीरो' शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई. फिल्म के टीजर और ट्रेलर को जनता से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था और ऐसा ही हाल फिल्म रिलीज होने पर भी नजर आया. 

'ग्राउंड जीरो' बहुत लिमिटेड स्क्रीन्स पर ही रिलीज हुई और पहले दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1.15 करोड़ का ही कलेक्शन किया. दूसरे दिन फिल्म की कमाई थोड़ी बढ़ी और कलेक्शन 1.9 करोड़ तक पहुंचा. तीसरे दिन 2.15 करोड़ के कलेक्शन के साथ इमरान की फिल्म ने पहले वीकेंड में कुल 5.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. अब सैकनिल्क की रिपोर्ट बताती है कि पहले सोमवार को इमरान की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 70 लाख रुपये का ही कलेक्शन किया है. और अभी भी इसका टोटल 6 करोड़ के पार नहीं पहुंचा है. 

Advertisement

अब भी दमदार है 'जाट'
'ग्राउंड जीरो' ने अपने पहले सोमवार को जितनी कमाई की वो सनी देओल की 'जाट' के बहुत करीब है. इस सोमवार को 'जाट' ने करीब 65 लाख रुपये का कलेक्शन किया. जबकि ये बॉक्स ऑफिस पर सनी की फिल्म का तीसरा सोमवार था. अबतक 19 दिन में सनी की फिल्म 86 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर चुकी है. 

मेकर्स के लिए पहले ही कामयाब साबित हो चुकी ये फिल्म भी मंगलवार के खास ऑफर से फायदा उठाएगी और एकबार फिर इसकी कमाई बढ़ेगी. इस हिसाब से अनुमान लगाया जा सकता है कि 'जाट' का लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 90 करोड़ के करीब पहुंचेगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement