scorecardresearch
 

11 हजार की न्योन बिकिनी में Katrina Kaif ने हाई किया टेंपरेचर, लुक पर फैंस फिदा

कटरीना फोटो में ब्लू बिकिनी टॉप और मल्टी कलर बिकिनी बॉटम में जलवा बिखेरती हुई नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने अपनी स्टाइलिश बिकिनी के साथ व्हाइट शियर शर्ट भी कैरी है, जो उनके बिकिनी लुक को काफी हाईलाइट कर रही है.

Advertisement
X
कटरीना कैफ
कटरीना कैफ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिकिनी में छाया कटरीना का लुक
  • सोशल मीडिया पर वायरल हैं एक्ट्रेस की तस्वीरें
  • फैंस हुए कटरीना के लुक पर फिदा

बॉलीवुड की मोस्ट ब्यूटीफुल और गॉर्जियस एक्ट्रेस कटरीना कैफ मालदीव से तो लौट आई हैं, लेकिन एक्ट्रेस की सुपर सिजलिंग तस्वीरें अभी भी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. कटरीना ने अपने मालदीव ट्रिप पर काम करने के साथ अपना 'मी-टाइम' भी खूब एन्जॉय किया. मालदीव की एग्जॉटिक लोकेशन से कटरीना की बिकिनी फोटोज ने फैंस की धड़कनें तेज कर दी हैं. 

बिकिनी में छाया कटरीना का लुक

कटरीना फोटो में ब्लू बिकिनी टॉप और मल्टी कलर बिकिनी बॉटम में जलवा बिखेरती हुई नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने अपनी स्टाइलिश बिकिनी के साथ व्हाइट शियर शर्ट भी कैरी है, जो उनके बिकिनी लुक को काफी हाईलाइट कर रही है. एक्ट्रेस ने बिकिनी फोटोज के साथ कैप्शन लिखा- Seas the day 🤍💙💚🌊. 

David Warner की बेटियों पर चढ़ा 'Pushpa' का फीवर, 'सामी सामी' पर किया डांस, क्यूटनेस पर Allu Arjun भी हुए फिदा 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

90 हजार के ब्लैक-एंड व्हाइट ब्लेजर में Deepika Padukone का गॉर्जियस अंदाज, विंटर के लिए परफेक्ट है लुक 

एक्ट्रेस ने अपने बिकिनी बीच लुक के साथ अपने मेकअप को नेचुरल रखा है. न्यूड लिपस्टिक और मस्कारा  में कटरीना काफी फ्रेश और वाइब्रेंट लग रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने हेयर स्टाइल को भी ओपन मेसी लुक दिया है, जो उनकी बीच वियर के साथ काफी जंच रहा है. 

Advertisement

इतनी है एक्ट्रेस की बिकिनी की कीमत

खास बात यह है कि आप भी कटरीना की तरह इस बिकिनी लुक को अपने लिए स्टाइल कर सकती हैं. आपको अगर कटरीना की ये न्योन बिकिनी पसंद आ रही है तो देर मत करिए, जल्दी से ऑनलाइन खरीद लीजिए. इस बिकिनी का प्राइज 10,900 रुपये है. 

कटरीना के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनके पास काफी सारी फिल्में हैं. एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म भूत पुलिस, टाइगर 3, मेरी क्रिसमस और जी ले जरा में दिखाई देंगी. रिपोर्ट की मानें तो टाइगर 3 के ज्यादातर सीन्स की शूटिंग पूरी हो चुकी है. फैंस को एक्ट्रेस की फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. 

 

Advertisement
Advertisement