scorecardresearch
 

Karan Johar के WhatsApp ग्रुप में आने की Ranbir Kapoor-Alia Bhatt की कोशिशें नाकाम, किसने किया रिजेक्ट?

करण जौहर ने बताया कि एक व्हाट्स एप ग्रुप है जिसका नाम A लिस्ट है.  इस ग्रुप के सभी लोगों के नाम A से आते हैं. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने इसका हिस्सा बनने की भरपूर कोशिश की है. लेकिन उन्हें हर बार रिजेक्ट कर दिया गया. जानें ऐसा किसने किया?

Advertisement
X
करण जौहर
करण जौहर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 14 अप्रैल को हुई रणबीर-आलिया की शादी
  • करण जौहर ने क्या किया बड़ा खुलासा?

बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) ने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor Alia Bhatt) को लेकर मजेदार खुलासा किया है. Janice Sequeira को दिए यूट्यूब इंटरव्यू में करण जौहर ने कई राज खोले. इनमें से एक सीक्रेट था उनके फेवरेट आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को लेकर. जानें क्या है वो मजेदार बात.

करण जौहर का मजेदार खुलासा

करण जौहर (Karan Johar) ने शो Social Media Star With Janice में बताया कि उनका एक व्हाट्स एप ग्रुप है जिसके मेंबर बनने के लिए रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने जी जान से कोशिश की. लेकिन एक खास शख्स ने इस ग्रुप में उनकी एंट्री को हर बार रिजेक्ट कर दिया. क्या आप जानते हैं कौन है वो शख्स. वो हैं रणबीर कपूर और आलिया भट्ट  के बेहद अजीज दोस्त अयान मुखर्जी. अब क्यों अयान मुखर्जी ऐसा करेंगे ये बात किसी को भी हैरान कर सकती है. तो करण ने अपने इंटरव्यू में आगे इसकी वजह भी बताई.

Urfi Javed ने ये क्या पहन लिया? बिकिनी के साथ पहनी ट्रांसपेरेंट प्लास्टिक पैंट्स, यूजर्स बोले- बेशर्म

रणबीर-आलिया पर करण ने क्या कहा?

करण जौहर (Karan Johar) ने कहा- एक व्हाट्स एप ग्रुप है जिसका नाम A लिस्ट है.  इस ग्रुप के सभी लोगों के नाम A से आते हैं. इसमें अमृता हैं जो कि प्रोडक्शन डिजाइनर हैं. अयान मुखर्जी हैं. इस ग्रुप में हम फिल्मों के ट्रेलर के बारे में बात करते हैं. फिल्म 2 स्टेट्स के डायरेक्टर अभिषेक वर्मन हमेशा सभी नई फिल्मों के ट्रेलर डालते हैं. इन्हें देखने के बाद फिर हम लोग अपना अपना रिव्यू देते हैं. इस ग्रुप से कुछ भी आगे फॉर्वड नहीं किया जाता.

Advertisement

इसलिए रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने इसका हिस्सा बनने की भरपूर कोशिश की है. लेकिन हमने उन्हें रिजेक्ट कर दिया क्योंकि अयान मुखर्जी ने कहा कि इस ग्रुप में कोई मूवी स्टार नहीं रहेगा क्योंकि हमारा उनकी मूवीज को लेकर ओपिनियन हो सकता है. 

बिकिनी में भोजपुरी क्वीन Namrata Malla ने बिखेरा जलवा, बोल्ड अवतार देख फैंस बोले- Hot

तो ये वजह है जिसके कारण रणबीर और आलिया को इस ग्रुप में एंट्री नहीं मिली है. रणबीर और आलिया ने 14 अप्रैल को शादी की है. कपल की ये शादी काफी ज्यादा प्राइवेट रखी गई. रणबीर और आलिया की शादी में करण जौहर ने अहम रोल प्ले किया था. करण, आलिया को अपनी बेटी मानते हैं इसलिए कई रस्मों की शुरूआत उन्होंने ही की थी. करण शादी में कई दफा इमोशनल भी हुए थे.


 

Advertisement
Advertisement