Film Wrap: पवनदीप राजन की हालत में हुआ सुधार, प्रेमानंद महाराज से मिले विराट-अनुष्का
अनुष्का का प्रेमानंद महाराज से सवाल, चेहरे पर दिखी परेशानी, मिल गया जवाब?
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा क्रिकेटर पति विराट कोहली के साथ वंदावन में महाराज प्रेमानंद जी के आश्रम पहुंचीं. वहां कपल ने दंडवत प्रणाम कर महाराज का आशीर्वाद लिया. महाराज ने जब उनसे पूछा कि आप खुश हैं?
काम में बिजी पति, 7 साल बाद तलाक ले रही एक्ट्रेस? बोली- परिवार हो गया परेशान
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी टीवी टाउन के मोस्ट फेमस और लवेबल कपल हैं. दोनों का बॉन्ड फैंस को काफी पसंद आता है. लेकिन फैंस को तब तगड़ा झटका लगा था जब खबरें आई थीं कि प्रिंस और युविका के रिश्ते में दरार आ गई है और दोनों तलाक लेने वाले हैं.
सलमान की निकली तोंद-डांस करने में किया स्ट्रगल, भाईजान का मोटापा देख पीछे पड़े ट्रोल्स
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने ही इंडस्ट्री में मस्कुलर बॉडी और सिक्स पैक एब्स का ट्रेंड शुरू किया था. आज भी वो लाखों फैंस को फिटनेस के लिए इंस्पायर करते हैं. 59 साल की उम्र में सलमान ने खुद को अच्छी फिजीक के साथ मेंटेन किया हुआ है. वो इंस्टा पर जिम में पसीना बहाते हुए फोटो भी शेयर करते हैं.
पवनदीप की हालत में सुधार, हॉस्पिटल के बेड पर गाया गाना, फैंस बोले- 'रुला दिया रॉकस्टार'
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई नई वीडियो में पवनदीप राजन, अस्पताल के कपड़ों में अपने बेड पर बैठे नजर आ रहे हैं. उनके साथ एक मेल नर्स खड़े हैं. पवनदीप के हाथ में मूवमेंट मशीन लगी हुई है. वीडियो में सिंगर को गाना गाते देखा जा सकता है. उन्हें सुनकर फैंस इमोशनल हो गए हैं.
अवनीत ने कोहली को भेजी फ्लाइंग Kiss, शहनाज-मुनव्वर संग मिलकर किया चियरअप, Video
सोमवार को विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का ऐलान किया था. फैंस ने उन्हें ग्राउंड पर मिस करने की बात कही थी. सोशल मीडिया पर अवनीत कौर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने कोहली को हार्ट और फ्लाइंग किस भेजकर चियरअप किया है. इसे कोहली के रिटायरमेंट पर अवनीत का रिएक्शन बताया जा रहा है.