scorecardresearch
 

Dream Girl 2 Teaser: ड्रीम गर्ल 2 के साथ वापस आ रही 'पूजा', टीजर में करती दिखी 'पठान' से बात

अपनी आवाज के जादू से लोगों को अपना दीवाना बनाने वाली 'पूजा' अब एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपनी आवाज का जादू बिखेरने के लिए तैयार है. एक्टर आयुष्मान खुराना की नई फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' का टीजर सामने आया है, जिसमें पूजा, 'पठान' के साथ बात करती नजर आ रही है.

Advertisement
X
ड्रीम गर्ल 2 का पोस्टर
ड्रीम गर्ल 2 का पोस्टर

'ड्रीम गर्ल 2' के साथ 'पूजा' की वापसी हो रही है. जी हां, अपनी आवाज के जादू से लोगों को अपना दीवाना बनाने वाली पूजा अब एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपनी आवाज का जादू बिखेरने के लिए तैयार है. एक्टर आयुष्मान खुराना की नई फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' का टीजर सामने आया है, जिसमें उन्हें पूजा के फुल अवतार में देखा जा सकता है. टीजर देखकर लगता है कि अब पूजा ने कॉल सेंटर छोड़ दिया है. और तो और अब उसकी बात 'पठान' से हो रही है.

वापस आ रही है ड्रीम गर्ल 'पूजा'

टीजर में आप 'पूजा' और 'पठान' के बीच होती नॉटी बातचीत को सुनेंगे. पूजा का फोन बजता है और वो उसे उठाकर बोलती है- हैलो मैं पूजा बोल रही हूं. आप कौन? इसपर सामने से शाहरुख खान की आवाज में शख्स कहता है, 'पूजा, मैं पठान.' पूजा कहती है, 'उफ्फ कैसे हो मेरे पठान?' पठान कहते हैं, 'पहले से भी ज्यादा अमीर. हैप्पी वैलेंटाइन्स डे पूजा.' 

पठान, पूजा से पूछते हैं, 'चार साल बाद तुम्हारी आवाज सुन रहा हूं, कैसी हो तुम.' पूजा जवाब देती है, 'पहले से ज्यादा हॉट, क्यूट एंड ब्यूटीफुल.' पठान कहते हैं, 'जल्द ही मेरी जवान आ रही है.' पूजा जवाब देती है, 'और मेरी जवानी.' पठान पूछते हैं, 'तुम कब आ रही हो पूजा?' इसपर पूजा बताते हैं कि वो 'सात को साथ में आ रही है.' पठान कहते हैं, 'तुम 7 जुलाई को आ रही हो सच्ची?'

Advertisement

ये स्टार्स भी होंगे साथ

इस टीजर और 'पूजा' और 'पठान' की बातचीत से साफ है कि आयुष्मान खुराना अपनी फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' के साथ 7 जुलाई को सिनेमाघरों में आने वाले हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे, परेश रावल, राजपाल यादव, असरानी, विजय राज, मनोज जोशी, सीमा पाहवा, अभिषेक बनर्जी और मंजोत सिंह होंगे. 

फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' का डायरेक्शन राज शांडिल्य कर रहे हैं और एकता कपूर इसकी प्रोड्यूसर हैं. मेकर्स का कहना है कि 2019 में आई पहली 'ड्रीम गर्ल' से भी ज्यादा फनी और एंटेरटेनिंग 'ड्रीम गर्ल 2' होगी. अब देखना होगा कि आयुष्मान खुराना अपनी नई फिल्म में पूजा बन क्या कमाल करते हैं.

 

Advertisement
Advertisement