scorecardresearch
 

Chandigarh Kare Aashiqui: टाइटल ट्रैक रिलीज, आयुष्मान खुराना के लुक पर फिदा हुए फैंस

गाने में ढोल नगाड़े की धुन पर आयुष्मान और वाणी के डांस स्टेप्स देख कोई भी स्टेज पर उतर आएगा. गाने में आयुष्मान का लुक भी काबीले तारीफ है. लंबे मूंछे, डोले-शोले और पोनीटेल के साथ उनका फंकी ड्रेसअप, आयुष्मान पर काफी जंच रहा है.

Advertisement
X
आयुष्मान खुराना-वाणी कपूर
आयुष्मान खुराना-वाणी कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चंडीगढ़ करे आश‍िकी का टाइटल ट्रैक रिलीज
  • आयुष्मान खुराना के लुक के कायल हुए फैंस
  • वाणी कपूर के डांस मूव्स भी जबरदस्त

आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर की फिल्म चंडीगढ़ करे आश‍िकी का टाइटल ट्रैक रिलीज हो गया है. गाने में आयुष्मान खुराना का एकदम धमाकेदार लुक नजर आ रहा है. पंजाबी बोल और बीट्स पर चंडीगढ़ करे आश‍िकी का यह गाना सुन आपके भी पैर थ‍िरकने को मजबूर हो जाएंगे. 

आयुष्मान का एकदम नया लुक 

गाने में ढोल नगाड़े की धुन पर आयुष्मान और वाणी के डांस स्टेप्स देख कोई भी स्टेज पर उतर आएगा. गाने में आयुष्मान का लुक भी काबीले तारीफ है. लंबे मूंछे, डोले-शोले और पोनीटेल के साथ उनका फंकी ड्रेसअप, आयुष्मान पर काफी जंच रहा है. वाणी ने भी पूरे गाने में कैजुअल लुक अपनाया है. टाइटल ट्रैक में एक ओर उनके ग्रूव‍िंग डांस स्टेप्स हैं तो दूसरी ओर उनका रोमांस का छोटा सा क्ल‍िप भी देखा जा सकता है. 

सच‍िन-जिगर ने इस पंजाबी हिट सॉन्ग को री-क्रिएट किया है और इस गाने के ओर‍िजिनल सिंगर जस्सी सिद्धू हैं. गाने के ओर‍िजिनल लिरिक्स मदन जालंधरी ने लिखे है जिसमें आईपी सिंह ने भी अपने बोल जोड़े हैं. 

Sooryavanshi Box Office Collection Day 8: सूर्यवंशी की मजबूत पकड़, 8 दिनों में कमाए 127 करोड़

Advertisement

यूजर्स के कमेंट 

यूट्यूब पर रिलीज इस गाने पर यूजर्स ने भी ढेरों कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा 'आयुष्मान हमेशा बम गिराते हैं.' एक ने लिखा- 'डांस करने से खुद को रोक नहीं पा रही हूं.' एक और यूजर ने लिखा 'इस गाने को सुनते हुए मैं बेतहाशा पागल की तरह नाच रहा हूं.' ऐसे ही तारीफों से भरे कमेंट्स और भी देखे जा सकते हैं.

बैकलेस टॉप में Urfi Javed का ग्लैमरस लुक, फैंस से पूछा ये सवाल

10 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म 

फिल्म की बात करें तो चंडीगढ़ करे आश‍िकी में आयुष्मान खुराना ने एक जिम ब्रो मनु का और वाणी कपूर ने जुंबा इंस्ट्रक्टर मानवी का रोल अदा किया है. उनकी इस लव स्टोरी में ट्व‍िस्ट तब आती है जब मनु को मानवी के जेंडर आइडेंट‍िटी के बारे में पता चलता है. यह फिल्म 10 दिसंबर को थ‍िएटर्स में रिलीज होगी. 


 

Advertisement
Advertisement