scorecardresearch
 

बैकलेस टॉप में Urfi Javed का ग्लैमरस लुक, फैंस से पूछा ये सवाल

Urfi Javed अक्सर अपने काम की वजह से कम और ड्रेसिंग सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं. काफी कम समय में उर्फी सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं. पिछले दिनों ही उर्फी ने अपनी बैकलेस ड्रेस की तस्वीर शेयर की हैं, जिसके बाद इंस्टाग्राम पर खलबली मच गई हैं.

Advertisement
X
Urfi Javed
Urfi Javed
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उर्फी जावेद ने फैंस से किया ये सवाल
  • शेयर की बैकलेस टॉप में फोटो

उर्फी जावेद की तस्वीरों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. उर्फी आए दिन अपने ड्रेसिंग सेंस व कपड़ों संग एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं. कभी उनकी जैकेट चर्चा में होती है, तो कभी उनकी साड़ी. पिछले दिनों भी उर्फी ने कुछ ऐसा ही ड्रेस पहना था जिसमें वे बेहद ग्लैमरस नजर आ रही थीं. उर्फी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक बैकलेस ड्रेस की तस्वीर शेयर की हैं, जिसमें वे कॉकटेल इंजॉय करतीं नजर आ रही हैं. 

यह तस्वीरें किसी बार की लग रही हैं, जहां खड़े होकर उर्फी ड्रिंक्स इंजॉय करतीं दिख रही हैं. इसमें उर्फी ने रेड कलर की बैकलेस टॉप और नीचे रेड कलर का ही लूज स्कर्ट पहना है. 

जब कैंसर पेशेंट की भलाई के लिए इन स्टार्स ने अपने लुक से किया समझौता

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Urfi (@urf7i)

फैंस को ऑफर कर रही ड्रिंक्स

इस तस्वीर के साथ ही उर्फी अपने फैंस को ड्रिंक ऑफर करती हैं. पोस्ट कर उर्फी लिखती हैं, आएं, मेरे साथ ड्रिंक लें.. मुझे बताएं कि आपका फेवरेट ड्रिंक क्या है और देखते हैं कि क्या आपकी और मेरी पसंद एक सी है. 

आप मोटी तो नहीं हो गई

उर्फी की इन तस्वीरों के साथ ही फैंस के कमेंट्स की बारीश हो गई. इस दौरान किसी ने लिखा कि वो उनके साथ ड्रिंक करने की ख्वाहिश रखता है, तो वहीं कुछ फैंस ने उर्फी से उनके वजन को लेकर सवाल भी कर डाला. दरअसल एक फैन के अनुसार उर्फी ने अपना वेट बढ़ा लिया है. जिसे नोटिस कर फैन लिखते हैं, ऐसा लगता है आपने अपना वजन बढ़ा लिया है जिससे आप और भी हॉट लगने लगी हैं. रेड कैथरीन लग रहे हो. 

Advertisement
उर्फी जावेद पोस्ट

 

Rubina Dilaik के नए गाने का पोस्टर आउट, Shah Rukh Khan फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज

डेनिम जैकेट से आईं थी लाइमलाइट में 

बता दें, टीवी सीरियल्स में छोटे रोल्स कर चुकीं उर्फी बिग बॉस ओटीटी में नजर आई थीं. बिग बॉस ओटीटी के दौरान उर्फी को कई फैंस ने नोटिस किया था लेकिन उर्फी बहुत जल्द ही शो से बाहर हो गई थीं. इसके बाद से उर्फी अपने ड्रेसेज को लेकर चर्चा में रही थीं. उर्फी की ड्रेसिंग उस वक्त लाइमलाइट में आई जब उन्होंने एयरपोर्ट लुक में डेनिम जैकेट कैरी किया था. उर्फी की वह रिविलिंग डेनिम सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रही थी. 

Advertisement
Advertisement