scorecardresearch
 

रणबीर ने की शादी की खास तैयारी, एक्स गर्लफ्रेंड के वेडिंग आइडिया को किया कॉपी

आल‍िया और रणबीर शादी में कस्टमाइज्ड फुटव‍ियर पहनने वाले हैं. दिलचस्प बात ये है क‍ि आल‍िया रणबीर ने फुटव‍ियर के लिए उसी ब्रांड को चुना है जिसे व‍िक्की कौशल और कटरीना कैफ ने अपनी शादी के लिए स‍िलेक्ट किया था.

Advertisement
X
आल‍िया भट्ट-रणबीर कपूर
आल‍िया भट्ट-रणबीर कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आल‍िया-रणबीर के वेड‍िंग फुटव‍ियर की ड‍िटेल
  • पहनेंगे कस्टमाइज्ड वेड‍िंंग शूज
  • व‍िक्की-कटरीना ने पहने थे इसी ब्रांड के फुटव‍ियर

सब्यसाची का डिजाइनर गुलाबी लहंगा, सास नीतू कपूर के पुश्तैनी गहने...दुल्हन बनने वाली एक्ट्रेस आल‍िया भट्ट के शादी के जोड़े की ड‍िटेल सामने आ चुकी है. होने वाले दूल्हे एक्टर रणबीर कपूर भी ब्रांडेड कपड़ों में सेहरा पहनने को तैयार हैं. उनके लुक में अब बच गया है तो बस दूल्हा-दुल्हन का फुटव‍ियर. यह जानकारी भी आ चुकी है. शादी के दिन आल‍िया और रणबीर दोनों के फुटव‍ियर बेहद खास होने वाले हैं. 

ETimes की रिपोर्ट के मुताब‍िक आल‍िया और रणबीर शादी में कस्टमाइज्ड फुटव‍ियर पहनने वाले हैं. दिलचस्प बात ये है क‍ि आल‍िया रणबीर ने फुटव‍ियर के लिए उसी ब्रांड को चुना है जिसे व‍िक्की कौशल और कटरीना कैफ ने अपनी शादी के लिए स‍िलेक्ट किया था. सूत्र ने बताया- 'रणबीर और आल‍िया फैशन चॉइस को लेकर बहुत स‍िलेक्ट‍िव हैं और वे अपनी वेड‍िंग स्टाइल‍िंग में ब्रांड्स स‍िलेक्शन को लेकर बहुत क्ल‍ियर थे. उनका वेड‍िंग फुटव‍ियर Joy ब्रांड से कस्टमाइज्ड होगा, ये वही ब्रांड है जिसने व‍िक्की-कटरीना का फुटव‍ियर डिजाइन क‍िया था, और अम‍िताभ बच्चन के शूज डिजाइन करता है.'

Ranbir Kapoor- Alia Bhatt Wedding: शादी की तैयारियां छोड़कर शूट में बिजी नीतू कपूर, मीडिया को देखकर बोलीं- सवाल मत पूछना 

दुल्हन की चुनरी पर होगा खास काम 

शादी के कपड़ों की डिलीवरी रणबीर और आल‍िया के घर पर हो चुकी है. वहीं आल‍िया के वेड‍िंग आउटफ‍िट का veil (चुनर) डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा खास तौर पर कस्टमाइज्ड होगा. आल‍िया शादी में सब्यसाची का पिंक लहंगा पहनेंगी और शादी पेस्टल थीम की होगी.

Advertisement

आलिया-रणबीर की शादी में सिर्फ 28 मेहमानों को बुलाया, जानें कब कहां होगा मेहंदी-संगीत फंक्शन

200 बाउंसर्स होंगे तैनात 

शादी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम क‍िए जाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताब‍िक शादी में मुंबई की बेस्ट सिक्योर‍िटी फोर्स से लगभग 200 बाउंसर्स हायर किए गए हैं. ये बाउंसर्स आरके स्टूड‍ियोज, कृष्णा राज बंगलो और वास्तु, सभी जगह तैनात किए जाएंगे. आल‍िया के भाई राहुल भट्ट ने इसपर बताया क‍ि वे खुद सुरक्षा के सभी इंतजाम देख रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा क‍ि शादी में स‍िक्योर‍िटी के लिए ड्रोन्स भी रखा जाएगा. 

 

Advertisement
Advertisement