scorecardresearch
 

एक्ट्रेस रुचि गुज्जर ने प्रोड्यूसर करण के खिलाफ दर्ज कराई FIR, जानिए आखिर क्या है पूरा मामला?

मुंबई की ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एक्ट्रेस रुचि गुज्जर ने फिल्म 'So Long Valley' के प्रोड्यूसर करण सिंह चौहान के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात और धमकी देने के आरोप में FIR दर्ज कराई है.

Advertisement
X
एक्ट्रेस रुचि गुज्जर क्यों पहुंचीं पुलिस स्टेशन? (Photo:instagram/@Ruchigujjaroffical)
एक्ट्रेस रुचि गुज्जर क्यों पहुंचीं पुलिस स्टेशन? (Photo:instagram/@Ruchigujjaroffical)

मुंबई की ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एक्ट्रेस रुचि गुज्जर ने फिल्म 'So Long Valley' के प्रोड्यूसर करण सिंह चौहान के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात और धमकी देने के आरोप में FIR दर्ज कराई है. ये मामला हिंदी टेलीविजन सीरियल के को-प्रोडक्शन को लेकर हुए 24 लाख रुपये के फाइनेंशियल विवाद से जुड़ा है. रुचि का आरोप है कि जुलाई 2023 से जनवरी 2024 के बीच उन्होंने अपनी कंपनी SR इवेंट एंड एंटरटेनमेंट से करण की कंपनी और अन्य अकाउंट में कई किस्तों में ये पैसे ट्रांसफर किए थे.

आखिर क्या है पूरा मामला?
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रुचि की शिकायत के आधार पर करण के खिलाफ 24 जुलाई 2025 को कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. बता दें कि रुचि ने दावा किया है कि करण सिंह चौहान ने उनसे व्हाट्सएप के जरिए कॉन्टेक्ट किया और खुद को एक हिंदी सीरियल का प्रोड्यूसर बताया और सोनी टीवी पर शो शुरू करने का दावा किया था.

रुचि ने अपनी शिकायत में क्या बताया?
रुचि ने आगे दावा किया कि करण सिंह चौहान ने उन्हें को-प्रोड्यूसर के रूप में जोड़ने की पेशकश की और प्रोजेक्ट से रिलेटेड डॉक्यूमेंट भी भेजे. इन बातों पर विश्वास करके रुचि ने पैसे उनके अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए. रुचि ने पुलिस को आगे बताया कि प्रोजेक्ट पर कोई काम शुरू नहीं हुआ है, बार-बार संपर्क करने के बावजूद, वह उन्हें टालता रहा और झूठ बोलता रहा.

Advertisement

एक्ट्रेस ने बताया कि प्रोड्यूसर ने वह पैसा 'So Long Valley' नाम की एक फिल्म में लगाया और कहा कि फिल्म बिकने के बाद वह पैसा लौटा देगा. जब मुझे इस बात की जानकारी मिली कि फिल्म 27 जुलाई को रिलीज हो रही है तो मैंने उससे कहा कि वह मेरे पैसे अभी लौटा दें. जिस पर उसने मुझे धमकियां देना शुरू कर दिया.

पुलिस ने शुरू कर दी जांच
बता दें कि एक्ट्रेस रुचि ने FIR में ट्रांजैक्शन डिटेल्स, अकाउंट नंबर और फाइनेंशियल नुकसान का जिक्र किया है. मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सभी बैंकिंग लेनदेन, कॉल रिकॉर्ड और अन्य सबूतों की जांच की जा रही है. आपको बता दें कि रुचि वही हैं, जिन्होंने पीएम मोदी की तस्वीर वाला हार पहनकर कान्स में एंट्री ली थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement