scorecardresearch
 

'अमिताभ को लगता है उनका बेटा बेस्ट है' राइटर तसलीमा नसरीन ने किया ट्वीट, अभिषेक ने जवाब देकर जीत लिया दिल

अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने बेटे अभिषेक बच्चन को एक अवार्ड मिलने पर उनके लिए पोस्ट लिखी थी. इस पोस्ट के बाद राइटर तसलीमा नसरीन ने कहा कि अभिषेक में उतना टैलेंट नहीं है जितना अमिताभ में था. उनके ट्वीट का जवाब अब अभिषेक ने दिया है और अपने जवाब से उन्होंने जनता का दिल जीत लिया.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और तस्लीमा नसरीन
अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और तस्लीमा नसरीन

अभिषेक बच्चन के टैलेंट पर हमेशा से काफी सवाल उठाए जाते रहे हैं. ऐसा ही एक सवाल गुरुवार को जानी मानी राइटर तसलीमा नसरीन ने भी खड़ा कर दिया. अभिषेक को हाल ही में उनकी फिल्म 'दसवीं' के लिए फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स में बेस्ट एक्टर का आवार्ड मिला था. इस फिल्म को भी 'बेस्ट फिल्म' का अवार्ड मिला. 

अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे को अवार्ड मिलने पर ट्विटर पर पोस्ट लिखी थी. बच्चन साहब ने लिखा, 'मेरे गर्व, मेरी खुशी... तुमने अपना पॉइंट प्रूव किया है. तुम्हारी हंसी उड़ाई गई, बेज्जती की गई, मजाक बनाया गया, लेकिन तुमने चुपचाप बिना किसी शोर-शराबे के अपना लोहा मनवाया. तुम बेस्ट हो और हमेशा रहोगे.' 

तसलीमा को रास नहीं आई अभिषेक की तारीफ!
अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में अभिषेक की तारीफ़ की तो तसलीमा नसरीन ने एक तीखा ट्वीट करते हुए जूनियर बच्चन के टैलेंट पर सवाल उठा डाला. उन्होंने लिखा, 'अमिताभ बच्चन जी अपने बेटे अभिषेक बच्चन को इतना प्यार करते हैं कि उन्हें लगता है उसमें उनका सारा टैलेंट आ गया है और उनका बेटा बेस्ट है. अभिषेक अच्छे हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि अभिषेक, अमित जी जितने टैलेंटेड हैं.' 

Advertisement

एक तरफ अवार्ड मिलने की खुशी, दूसरी तरफ अपने महानायक पिता से तुलना कर के, टैलेंट को फीका बताता हुआ ट्वीट... जाहिर सी बात है ऐसे में अगर अभिषेक को गुस्सा आ जाता तो कोई बड़ी बात नहीं होती. मगर उन्होंने पूरी शालीनता और विनम्रता के साथ तसलीमा नसरीन का जवाब दिया जिसे देखने के बाद जनता को उनसे और प्यार हो गया. 

अभिषेक का खूबसूरत जवाब 
ट्विटर पर ही तसलीमा नसरीन के ट्वीट क जवाब देते हुए अभिषेक ने लिखा, 'बिल्कुल सही बात है मैम. टैलेंट के मामले में कोई भी उनके करीब नहीं आ सकता या फिर किसी और मामले में भी. वो हमेशा 'द बेस्ट' रहेंगे! मैं एक बेहद गर्व से भरा हुआ बेटा हूं.' अपने ट्वीट के साथ अभिषेक ने नमस्कार में हाथ जोड़े हुए इमोजी भी लगाए. उनके इस जवाब की जनता तो फैन हो ही गई, एक्टर सुनील शेट्टी ने अभिषेक के ट्वीट के जवाब में हार्ट रियेक्ट किया. 

तुषार जलोटा के डायरेक्शन में बनी 'दसवीं' में अभिषेक के साथ निम्रत कौर और यामी गौतम भी थीं. फिल्म में अभिषेक ने एक आठवीं पास मुख्यमंत्री, गंगा राम चौधरी का किरदार निभाया था. फिल्म में अभिषेक के काम को काफी लोगों ने पसंद किया था.

 

Advertisement
Advertisement