scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

OTT Release This Week: तेरे इश्क में से स्पेस जेन तक, इस हफ्ते ओटीटी पर धूम मचाएंगी ये फिल्में और सीरीज

Space Gen Chandrayaan
  • 1/8

इस हफ्ते OTT प्लेटफॉर्म्स पर कई रोमांचक फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं. इसमें बॉलीवुड की मसाला एंटरटेनर के साथ रोमांटिक फिल्में, हॉलीवुड की फैंटसी सीरीज, साइंस फिक्शन सीरीज और साउथ सिनेमा के कुछ बढ़िया प्रोजेक्ट्स हैं. हम आपको बता रहे हैं कि आप वीकेंड का प्लान आप कैसे सेट करें.

स्पेस जेन - चंद्रयान - जियो हॉटस्टार

TVF प्रोडक्शन तले बनी साइंस फिक्शन ड्रामा सीरीज 'स्पेस जेन चंद्रयान', चंद्रयान 2 की असफलता से चंद्रयान 3 की ऐतिहासिक सफलता तक ISRO साइंटिस्ट्स की इमोशनल जर्नी दिखाती है. नकुल मेहता और श्रीया सरन स्टारर यह सीरीज साइंस, स्ट्रगल और जीत की कहानी है. 23 जनवरी से जियो हॉटस्टार पर इसके सभी एपिसोड्स उपलब्ध हो जाएंगे.

Cheekatilo
  • 2/8

चीकाटिलो - अमेजन प्राइम वीडियो

शोभिता धूलिपाला की तेलुगू क्राइम थ्रिलर चीकाटिलो ओटीटी पर रिलीज को तैयार है. इसमें शोभिता एक ट्रू क्राइम पॉडकास्टर का किरदार निभा रही हैं, जो अपने इंटर्न की मौत की जांच करते हुए एक सीरियल किलर का राज खोलती हैं. पैट्रिआर्की, पावर और ट्रुथ पर फोकस करती ये सीरीज 23 जनवरी से प्राइम वीडियो पर उपलब्ध होगी.

A Knight of the Seven Kingdoms
  • 3/8

अ नाइट ऑफ द सेवन किंगडंस - जियो हॉटस्टार

गेम ऑफ थ्रोन्स की प्रीक्वल सीरीज 'अ नाइट ऑफ द सेवन किंगडंस' इस हफ्ते जियो हॉटस्टार पर आ रही है. ये लेखक जॉर्ज आर आर मार्टिन की किताब 'Tales of Dunk and Egg' पर आधारित है. इसमें सेर डंकन द टॉल और उनके स्क्वायर एग की कहानी दिखाई जाएगी, जो वेस्टरोस की शुरुआती दुनिया में सम्मान, इंट्रिग और खतरे से भरी है. फैंटेसी ड्रामा और कॉमेडी का ये मिश्रण आप 19 जनवरी से देख सकते हैं. इसके नए एपिसोड हर हफ्ते रिलीज होंगे.

Advertisement
Tere Ishk Mein
  • 4/8

तेरे इश्क में - नेटफ्लिक्स 

धनुष और कृति सेनन की जोड़ी वाली इंटेंस रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'तेरे इश्क में' लंबे इंतजार के बाद ओटीटी पर आ रही है. इसका निर्देशन आनंद एल राय ने किया है. यह 'रांझणा' की स्पिरिचुअल सीक्वल है, जिसमें एक हॉट-हेडेड फाइटर पायलट और एक साइकोलॉजिस्ट के मुश्किल भरे रोमांटिक अतीत की कहानी को दिखाया गया है. कॉलेज रोमांस, ब्रेकअप, नई जिंदगी और अनसुलझे इमोशंस के साथ यह फिल्म प्यार के गहरे और डार्क साइड को दिखाती है. 23 जनवरी से ये नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग होगी.
 

Mark
  • 5/8

मार्क - जियो हॉटस्टार

साउथ एक्टर किच्चा सुदीप की कन्नड़ एक्शन थ्रिलर 'मार्क', जियो हॉटस्टार पर आ रही है. इसमें एक सस्पेंडेड पुलिस ऑफिसर क्राइम और करप्शन से लड़ता है. ये फिल्म 23 जनवरी से हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा में उपलब्ध) होगी.

Gustaakh Ishq
  • 6/8

गुस्ताख इश्क - जियो हॉटस्टार

विजय वर्मा और फातिमा सना शेख की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'गुस्ताख इश्क', पुरानी दिल्ली की गलियों और उर्दू साहित्य से प्रेरित है. प्यार, परंपरा और भावनाओं की ये गहरी कहानी धीमे-धीमे आपके दिल को छूती है. 23 जनवरी से आप इसे जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

Steal
  • 7/8

स्टील - अमेजन प्राइम वीडियो

प्रियंका चोपड़ा की एक्स जेठानी और ब्रिटिश एक्ट्रेस सोफी टर्नर नया शो लेकर आ गई हैं. उनकी ब्रिटिश थ्रिलर सीरीज 'स्टील', एक आम ऑफिस वर्कर की कहानी है, जो 4 बिलियन पाउंड की पेंशन फंड हाइस्ट में फंस जाती है. 6 एपिसोड्स की ये हाई-ऑक्टेन थ्रिलर 21 जनवरी को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई है. आप इसके सभी एपिसोड्स एक साथ देख सकते हैं.

Bindiya Ke Bahubali Season 2
  • 8/8

बिंदिया के बाहुबली सीजन 2 - अमेजन प्राइम वीडियो और एमएक्स प्लेयर

पॉलिटिकल सटायर और क्राइम-कॉमेडी सीरीज 'बिंदिया के बाहुबली' का दूसरा सीजन रिलीज हो गया है. इसमें सौरभ शुक्ला और रणवीर शौरी जैसे कलाकार हैं. परिवार, पावर और पंचलाइन्स के बीच की कहानी ये कहानी 21 जनवरी से प्राइम वीडियो और एमएक्स प्लेयर पर फ्री स्ट्रीमिंग हो रही है.

Advertisement
Advertisement