scorecardresearch
 

सपा सुप्रीमो अखिलेश ने कराई पार्टी में अपने चहेतों की वापसी

पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नरेश उत्तम ने इस बाबत बुधवार शाम को चिट्ठी जारी की. चिट्ठी के मुताबिक सभी 9 नेताओं के पुराने पद बहाल कर दिए गए हैं. ये वो नेता हैं जिन्होंने शिवपाल यादव और मुलायम सिंह यादव के खिलाफ सियासी जंग में मुख्यमंत्री का झंडा बुलंद किया था.

Advertisement
X
अखिलेश ने रद्द की 9 वफादार नेताओं की बर्खास्तगी
अखिलेश ने रद्द की 9 वफादार नेताओं की बर्खास्तगी

समाजवादी पार्टी में अब किसकी चलती है, इसे लेकर संदेह खत्म होता जा रहा है. बुधवार को सीएम अखिलेश यादव ने पार्टी से अपने चहेते नेताओं की बर्खास्तगी रद्द करवा दी.

प्रदेशाध्यक्ष ने जारी की चिट्ठी
पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नरेश उत्तम ने इस बाबत बुधवार शाम को चिट्ठी जारी की. चिट्ठी के मुताबिक सभी 9 नेताओं के पुराने पद बहाल कर दिए गए हैं. ये वो नेता हैं जिन्होंने शिवपाल यादव और मुलायम सिंह यादव के खिलाफ सियासी जंग में मुख्यमंत्री का झंडा बुलंद किया था. शिवपाल यादव ने राज्याध्यक्ष रहते हुए इन नेताओं को पार्टी से निकाला था. बर्खास्तगी का ये फैसला दोनों धड़ों के बीच रिश्ते खराब होने की बड़ी वजह बना थी.

इन नेताओं की हुई वापसी:

संजय लाठर, सदस्य विधान परिषद

सुनील सिंह यादव, सदस्य विधान परिषद

Advertisement

आनंद भदौरिया, सदस्य विधान परिषद

अरविंद प्रताप सिंह, सदस्य विधान परिषद

उदयवीर सिंह, सदस्य विधान परिषद

गौरव दुबे, राष्ट्रीय अध्यक्ष, यूथ ब्रिगेड

बृजेश यादव, प्रदेशाध्यक्ष, युवजन सभा

मो. एबाद, प्रदेशाध्यक्ष, यूथ ब्रिगेड

दिग्विजय सिंह ‘देव’, प्रदेशाध्यक्ष, छात्रसभा

Advertisement
Advertisement