scorecardresearch
 

पंचायत आजतक 2021: नेता जी की बात मानी जाती तो तस्वीर और होती, सपा मेरी पहली प्राथमिकता- शिवपाल

Panchayat Aaj Tak Uttar Pradesh 2021: शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि नेताजी की बात मानी जाती तो तस्वीर और होती. साल 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर अपने चुनावी एजेंडे को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मेरी पहली और सबसे बड़ी प्राथमिकता समाजवादी पार्टी है.

Advertisement
X
पंचायत आज तक उत्तर प्रदेश 2021: शिवपाल यादव
पंचायत आज तक उत्तर प्रदेश 2021: शिवपाल यादव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पंचायत आज तक के मंच पर छलका शिवपाल यादव का दर्द
  • कहा- नेता जी की राह पर चले भतीजा तो कोई दिक्कत नहीं

Panchayat Aaj Tak UP 2021: 'पंचायत आजतक' के मंच पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी के साथ पड़ी गांठ को लेकर खुलकर बात की तो अखिलेश यादव को लेकर भी. शिवपाल ने साल 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए सपा और अन्य दलों को लेकर अपना स्टैंड भी क्लियर कर दिया तो परिवार में उत्पन्न हुई खटास को लेकर भी बात की और उनका दर्द भी छलका.

शिवपाल सिंह यादव से सवाल किया गया कि एक समय था जब मुलायम सिंह यादव के परिवार में सौहार्द, आपसी प्रेम की मिसाल दी जाती थी. आखिर ऐसा क्या हुआ कि उन्हें अलग राह पकड़नी पड़ी.

शिवपाल ने कहा कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) पहले परिवार को साथ लेकर चले, फिर गांव को और फिर समाजवादी पार्टी को भी एक परिवार की तरह साथ लेकर चले. मुलायम सिंह यादव ने दुश्मनों को भी गले लगाया और आगे बढ़े.

ये भी पढ़ें- विनय कटियार का खुलासा- '6 दिसंबर को नरसिम्हाराव ने मुझे फोन कर पूछा था कि काम हो गया?'

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भतीजा भी मुलायम सिंह यादव की राह पर चले तो मुझे कोई दिक्कत नहीं. उनका दर्द भी छलक आया. शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि नेताजी की बात मानी जाती तो तस्वीर और होती. साल 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर अपने चुनावी एजेंडे को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मेरी पहली और सबसे बड़ी प्राथमिकता समाजवादी पार्टी है.

Advertisement

शिवपाल ने साथ ही यह भी कहा कि सभी सेक्युलर दल साथ मिलकर 2022 का चुनाव लड़ें. शिवपाल ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताया. उन्होंने अखिलेश से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा कि हमने तो समय-समय पर कई दफे मिलने का समय मांगा लेकिन अब तक मिला नहीं है. उन्होंने कहा कि अब राजनीति धर्म के नाम पर नहीं, बेरोजगारी और किसानों के मुद्दे पर, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर होगी.

 

Advertisement
Advertisement