scorecardresearch
 

एसपी पर निकाली आजम खान ने हार की खीझ

यूपी सरकार के वरिष्ठ मंत्री आजम खान कुछ विशेष वजहों से सुर्खियों में रहते हैं. इस बार उनके सुर्खियों में होने की ताजा वजह रामपुर के एसपी का तबादला है. रामपुर में चुनाव के दिनों में तैनात किए गए रामकृष्ण भारद्वाज को पुलिस महानिदेशक कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है. माना जा रहा है कि भारद्वाज आजम के गुस्से का शिकार हुए हैं.

Advertisement
X
आजम खान
आजम खान

यूपी सरकार के वरिष्ठ मंत्री आजम खान कुछ विशेष वजहों से सुर्खियों में रहते हैं. इस बार उनके सुर्खियों में होने की ताजा वजह रामपुर के एसपी का तबादला है. रामपुर में चुनाव के दिनों में तैनात किए गए रामकृष्ण भारद्वाज को पुलिस महानिदेशक कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है. माना जा रहा है कि भारद्वाज आजम के गुस्से का शिकार हुए हैं.

अभी हाल में मंत्री ने कोतवाली में पहुंचकर पुलिस की कार्यशैली पर अपनी नाराजगी जताई थी. चुनाव परिणाम आने के बाद आइपीएस अफसरों के तबादले की भूमिका तो बननी शुरू हो गई है, पर सबसे पहला तबादला रामपुर के पुलिस अधीक्षक का हुआ है.

विशेष सचिव गृह अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि भारतीय पुलिस सेवा के दो अधिकारियों का तबादला किया गया है. राम कृष्ण भारद्वाज को हटाकर डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है, जबकि मुख्यालय में ही तैनात पुलिस अधीक्षक प्रशासन साधना गोस्वामी को रामपुर का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.

विशेष सचिव गृह के मुताबिक यह तबादला जनहित में किया गया है. साधना गोस्वामी पर आजम खां का वरदहस्त रहा है. रामपुर में वह एसपी सिटी भी रहीं और प्रमोशन के बाद उन्हें रामपुर का एसपी बनाया गया. चुनाव के दौरान आचार संहिता लागू होने पर साधना गोस्वामी का तबादला कर दिया गया, जो निर्वाचन आयोग के निर्देश पर हुआ था. साधना को लेकर शिकायत थी कि वह चुनाव प्रभावित कर सकती हैं.

Advertisement
Advertisement