scorecardresearch
 

Lok Sabha Election Phase 3 Live Streaming: 93 सीटों पर वोटिंग, मैदान में ये दिग्गज, यहां देखें लोकसभा चुनाव तीसरे चरण की वोटिंग का हर अपडेट

तीसरे फेज में गुजरात की गांधी नगर, महाराष्ट्र की बारामती सीट, मध्य प्रदेश की राजगढ़ सीट और यूपी की मैनपुरी पर सभी की नजर रहेगी. इसमें 120 महिलाओं समेत 1300 से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं. जिसमें कई चेहरे खास हैं.

Advertisement
X
Lok Sabha Election Phase 3
Lok Sabha Election Phase 3

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज, 7 मई को शुरू हो गया है. 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 लोकसभा सीटों पर वोटिंग है. मंगलवार शाम तक 280 से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो चुका होगा, यानी लोकसभा की कुल सीटों में से आधी से अधिक सीटों का फैसला हो चुका होगा. बचे हुए चार चरणों में 263 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होना बाकी रहेगा.

कहां और कैसे देखें लोकसभा चुनाव तीसरे चरण के मतदान की लाइव स्ट्रीमिंग?

तीसरे चरण के मतदान प्रतिशत समेत हर अपडेट जानने के लिए आप लाइव स्ट्रीमिंग आजतक LIVE TV पर देख सकेंगे. इसके अलावा, आजतक के यूट्यूब चैनल पर भी लाइव प्रोग्राम देख सकते हैं. वहीं, आजतक की वेबसाइट पर भी आप चुनाव से संबंधित कई खबरें पढ़ सकते हैं.

इन राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों पर आज एक ही चरण में मतदान

  • गुजरात
  • गोवा
  • दादरा नगर हवेली और दमन- दीव

इन-इन सीटों पर वोटिंग (Full list of 93 seats voting in Phase 3)

तीसरे चरण की ये हैं खास सीटें (Key Constituencies)

तीसरे फेज में गुजरात की गांधी नगर, महाराष्ट्र की बारामती सीट, मध्य प्रदेश की राजगढ़ सीट और यूपी की मैनपुरी पर सभी की नजर रहेगी. क्योंकि गांधीनगर में चुनावी मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार अमित शाह और कांग्रेस कैंडिडेट सोनल पटेल के बीच है. वहीं बारामती में सुनेत्रा पवार और सुप्रिया सुले के बीच होगा. राजगढ़ सीट पर दिग्विजय सिंह और रोडमल नागर, जबकि मैनपुरी में डिंपल यादव और जयवीर सिंह के बीच सीधा मुकाबला है.

Advertisement

मैदान में ये दिग्गज (Key Candidates)

तीसरे फेज में करीब 120 महिलाओं समेत 1300 से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं. बड़े नेताओं में केंद्रीय मंत्री अमित शाह (गांधीनगर), ज्योतिरादित्य सिंधिया (गुना), मनसुख मंडाविया (पोरबंदर), पुरुषोत्तम रूपाला (राजकोट), प्रह्लाद जोशी (धारवाड़) और एसपी सिंह बघेल (आगरा) शामिल हैं. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (विदिशा) और दिग्विजय सिंह (राजगढ़) भी इस बार लोकसभा चुनाव में ताल ठोक रहे हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement