scorecardresearch
 
Advertisement

'ममता जहां रात को ठहरीं, वहां से 5 किमी दूर हुआ बलात्कार', देखें अमित शाह का अटैक

'ममता जहां रात को ठहरीं, वहां से 5 किमी दूर हुआ बलात्कार', देखें अमित शाह का अटैक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी नंदीग्राम के रण में उतर गए हैं. शुभेंदु अधिकारी के पक्ष में अमित शाह रोड शो कर रहे हैं, यहां अमित शाह ने शुभेंदु के साथ लोगों को अभिवादन स्वीकार किया. रोड शो के दौरान अमित शाह ने आजतक से बात की और दावा किया कि नंदीग्राम में बीजेपी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी की जीत निश्चित है और बीजेपी बंगाल में 200 से अधिक सीटें जीतेगी. ममता बनर्जी को लेकर अमित शाह ने कहा कि जनता के सामने कोई मुख्यमंत्री नहीं होता है, क्योंकि जनता ही मुख्यमंत्री बनाती है और नंदीग्राम से इस बार बीजेपी ही चुनाव जीतेगी. अमित शाह ने ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला. देखें

Union Home Minister Amit Shah on Tuesday asked why women are not safe in Bengal despite tall claims made by Mamata Banerjee as he cited an incident of rape in Nandigram. Amit Shah, who led a massive roadshow for BJP candidate Suvendu Adhikari in Nandigram on Tuesday, asked how can be women safe in Bengal if crime against them takes place despite the presence of the CM in the area. Watch the video.

Advertisement
Advertisement