scorecardresearch
 

12 साल की छात्रा ने लिखा PM को खत, रखी ये मांग...

आसाम की एक छात्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखा है. क्‍या है उसकी मांग, आप भी जानें...

Advertisement
X
छात्रा ने लिखा पत्र
छात्रा ने लिखा पत्र

12 साल की आसाम की छात्रा आयरा गोस्‍वामी ने प्रधानमंत्री से मांग की है कि भारतीय छात्रों को आसाम का इतिहास पढ़ाए जाए. उसका कहना है, 'सभी भारतीय बच्‍चों को आसाम और नार्थईस्‍ट के गौरवशाली इतिहास के बारे में पता होना चाहिए.'

सिंगुर आंदोलन बनेगा इतिहास की किताबों का हिस्सा

ये लड़की इस बात से दुखी है कि आखिर क्‍यों इतिहास की किताबों में नार्थईस्‍ट की हिस्‍टरी नहीं पढ़ाई जाती है. पत्र में इसने लिखा है, 'मेरी किताबों में मुझे नार्थईस्‍ट के बारे में कुछ भी खोजने में काफी परेशानी होती है.'

ममता के राज में 'राम' हुए 'रोंग', सेकुलर हुईं स्कूली किताबें!

खुद को एक छोटा भारतीय नागरिक बताते हुए इस लड़की ने पीएम से कहा है, 'आप आसाम और नार्थईस्‍ट की हिस्‍टरी को किताबों में शामिल करने के लिए कुछ करें और प्‍लीज मुझे रिप्‍लाई करिएगा.'

Advertisement
Advertisement