scorecardresearch
 

CISCE Result 2024, 10th-12th Toppers: कनिष्का मित्तल ने 99.75% के साथ किया 12वीं में टॉप, 10वीं में चंद्रांश राय बने टॉपर

ICSE 10th ISC 12th Result 2024 Topper List Out: इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) यानी 12वीं बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट कल जारी कर दिया था. इस साल 12वीं में सीएमएस कानपुर रोड ब्रांच की कनिष्का मित्तल ने 99.75% नंबरों के साथ टॉप किया है.

Advertisement
X
ISC Toppers 2024 (सांकेतिक तस्वीर)
ISC Toppers 2024 (सांकेतिक तस्वीर)

ISC 12th Result 2024 Topper List: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE), नई दिल्ली ने ISC यानी 12वीं और ISCE यानी 10वीं बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है. परिणामों की घोषणा 06 अप्रैल को सुबह 11:30 बजे की गई है. बोर्ड ने इस साल टॉपर्स की लिस्ट शेयर नहीं की है, लेकिन जानकारी के अनुसार, हाईस्कूल में टॉप करने वाले सिटी मॉण्टेसरी स्कूल के चंद्रांश राय को मिले 99.80 नंबर मिले हैं. वहीं, इंटर में सीएमएस कानपुर रोड ब्रांच की कनिष्का मित्तल ने 99.75% नंबरों के साथ टॉप किया है.

इसके अलंवा अर्चिता और सरिया खान जोकि सीएमएस महानगर की क्षात्रा हैं उनको भी 99.75% मिले हैं. राजधानी लखनऊ में जयपुरिया स्कूल की श्रेया द्विवेदी और प्रियंवदा सिंह दोनों ने टॉप किया और इनके 99.25 परसेंटाइल आए हैं. वहीं बात करें कानपुर की तो द चिंटल्स स्कूल की प्रतिष्ठा सचान को 99% अंक मिले हैं. प्रतिष्ठा ने कानपुर में टॉप किया है. प्रतिष्ठा के माता-पिता सरकारी टीचर हैं और टॉपर प्रतिष्ठा आईएएस अधिकारी बनना चाहती हैं.

अतीम अहमद के बेटों के इतने प्रतिशत मार्क्स

इसके साथ ही परीक्षा पास करने वालों में उत्तर प्रदेश के माफिया रहे अतीक अहमद के दोनों बेटों का भी नाम है. उनके स्कूल के टीचर ने बताया कि दोनों को 70 पसेंटाइल आए हैं. ISC की लोकल को-ऑर्डिनेटर माला मेहरा के अनुसार, ICSE ने अपनी पूरी कॉपी चेकिंग ऑनलाइन कर दी है. इसके सटीक और बेहतर परिणाम सामने आए हैं. 25 साल में यह पहली बार है जब एक महीने के भीतर रिजल्ट जारी हुए हैं.

Advertisement

ISC Result 2024: ओवरऑल पास प्रतिशत
आईएससी: 98.19%

रीजन वाइस रिजल्ट

ISC - नोर्थ: 96.51%, ईस्ट: 96.63%, वेस्ट: 98.34%, साउथ: 99.20% और फॉरेन: 99.04%

ICSE Result 2024: ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट

स्टेप 1: सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर ICSE कोर्स सेलेक्ट करें.
स्टेप 3: अब लॉग इन क्रेडेंशियल्स जैसे इंडेक्स नंबर, UID व कैप्चा कोड दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका 'ICSE Class 10th Result 2024' स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें.
स्टेप 6: छात्र, रिजल्ट की डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड करके प्रिंटआउट ले सकते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement