scorecardresearch
 

International Civil Aviation Day 2021: क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस? जानिए इतिहास

अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस: यूनाइटेट नेशन जनरल असेंबली ने 1966 में 7 दिसंबर को इंटरनेशनल सिविल एविएशन डे (International Civil Aviation Day) मनाने की ऑफिशियल घोषणा कर दी थी.

Advertisement
X
International Civil Aviation Day
International Civil Aviation Day
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ICAO ने 1994 में इस दिवस को मनाना शुरू किया
  • यूनाइटेड नेशन ने 1966 में की थी घोषणा

International Civil Aviation Day 2021: हर साल 07 दिसंबर को पूरे विश्व में इंटरनेशनल सिविल एविएशन डे के रूप में मनाया जाता है. इस दिवस को 1994 को इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन के 50वें स्थापना दिवस से मनाना शुरू किया गया था. यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली ने 1966 में 7 दिसंबर को इंटरनेशनल सिविल एविएशन डे मनाने की ऑफिशियल घोषणा कर दी थी.

इंटरनेशनल सिविल एविएशन डे (International Civil Aviation Day) मनाने का इंटरनेशनल सिविल एविएशन डे का उद्देश्य देशों के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए सिविल एविएशन के महत्व के बारे में दुनिया भर में जागरूकता पैदा करने में मदद करना है. हर पांच साल में आईसीएओ International Civil Aviation Day के लिए एक थीम बनाता है. पूरे चार साल की अवधि के लिए एक ही विषय चुना जाता है.

काउंसिल ने 2023 तक के लिए 'एडवांसिंग इनोवेशन ऑफ ग्लोबल एविएशन डेवलपमेंट' थीम बनाई है. इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन के द्वारा 1994 से इंटरनेशनल सिविल एविएशन (ICAO) पर कन्वेंशन पर हस्ताक्षर करने की 50वीं एनिवर्सरी के बाद से यह दिन मनाया जा रहा है.

यूके शुरू में इंटरनेशनल सिविल एविएशन डे को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं था और दावा किया कि यह ICAO के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत नहीं आता है. लेकिन अब यूके इसमें भाग लेता है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement