RRB NTPC CBT 1 Result 2021: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने 35 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए हो रहे नॉन पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) एग्जाम के रिजल्ट की डेट घोषित कर दी है. इस परीक्षा के लिए 1 करोड़ से ज्यादा कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था. RRB NTPC CBT 1 का आयोजन दिसंबर, 2020 से जुलाई 2021 के बीच 7 फेज में किया गया था.
बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, RRB NTPC CBT 1 Result 2021 15 जनवरी 2022 के आरआरबी की रीजनल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. उम्मीदवार रीजनल वेबसाइट के माध्यम से रिजल्ट देख पाएंगे.
रेलवे की रीजनल वेबसाइट की लिस्ट इस प्रकार है.,...
> मालदा (www.rrbmalda.gov.in)
> मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)
> मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in) पटना (www.rrbpatna.gov.in)
> रांची (www.rrbranchi.gov.in)
> चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)
> गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in)
> सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)
> तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)
> सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in) अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)
> अजमेर (www.rrbajmer.gov.in)
> इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in)
> बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in)
> भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in)
> भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)
> बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)
> आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in)
> आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)
> कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)
> चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)
वे उम्मीदवार जो CBT-1 पास करेंगे, वे आगे की चयन प्रक्रिया के लिए RRB NTPC CBT-2 में शामिल हो सकते हैं. आरआरबी एनटीपीसी भर्ती प्रक्रिया में पांच स्टेप शामिल हैं. पहला चरण कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी -1), दूसरा चरण कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी -2), स्किल टेस्ट (टाइपिंग स्किल टेस्ट / कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट), डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें