scorecardresearch
 

NDMC में शिक्षकों के लिए 525 वैकेंसी

नॉर्थ दिल्ली नगर निगम (NDMC) में विभिन्न पदों के लिए 525 वैकेंसी निकली हैं. इसके लिए आवदेन करने की आखिरी तारीख  8 अगस्त, 2014 है. सबसे ज्यादा वैकेंसी प्राइमरी शिक्षकों के लिए निकाली गई है.

Advertisement
X
Delhi Municipal Corporation
Delhi Municipal Corporation

नॉर्थ दिल्ली नगर निगम (NDMC) में विभिन्न पदों के लिए 525 वैकेंसी निकली हैं. इसके लिए आवदेन करने की आखिरी तारीख  8 अगस्त, 2014 है. सबसे ज्यादा वैकेंसी प्राइमरी शिक्षकों के लिए निकाली गई है.

कुल वैकेंसी: 525

पद:
टीचर (म्यूजिक)- 30
टीचर (प्राइमरी)- 300
फिजिकल एजुकेशन टीचर- 30
टीचर (ड्राइंग एंड पेंटिंग)- 30
टीचर (नर्सरी)- 75
स्पेशल एजुकेशन (प्राइमरी)- 60

योग्यता: अभ्यर्थी के पास सीनियर सेकेंडरी (10 +2) या इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष और डिप्लोमा /सर्टिफिकेट होना चाहिए.

उम्र:
जनरल:18-30
ओबीसी: 18-33
अनुसूचित जाति और जनजाति: 18-35
अन्य: 18-40

चयन प्रक्रिया: उम्मीदवार का चयन 10वीं, 12वीं और टीचर ट्रेनिंग के आधार पर किया जाएगा.

अधिक जानकारी के लिए www.mconline.gov.in पर लॉगइन करें.

नीचे दिए लिंक पर जाकर आप वेबपोर्टल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है: 111.93.49.24/recruitment/control/portalView

Advertisement
Advertisement